पश्चिम बंगाल के बशीरहाट संदेशखाली हिंसा (Sandeshkhali Violence) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार अचानक से सड़क पर गिर (Bjp State President Sukant Majumdar) गये. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब थी. वह धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए थे. इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के (Bjp Workers Protest) साथ मौजूद सुकांत मजूमदार की पुलिसकर्मियो से झड़प हो गई. इसी दौरान वह गिर गये. आनन फानन में सुकांत मजूमदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनक उपचार जारी हैं. वहीं पुलिस ने झड़के के बाद भाजपा के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल बशीरहाट में संदेशखाली हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल में तनाव की स्थिति बनी हुई है. भाजपा नेता इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस पर पुलिस ने सात भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार लिया. इससे आक्रोषित प्रदेश अध्यक्ष समेत भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये. उनकी मांगों को लेकर पुलिस ने सात लोगों को छोड़ दिया. बुधवार को इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने संदेशखाली जाने का प्रयास किया. यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पुलिस में झड़प हो गई. गुस्साएं प्रदेश अध्यक्ष गाड़ी के बोनट पर चढ़ गये. कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड गिरा दिये, जिसके बाद पुलिस ने लाड़ी चार्ज कर दिया. इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष बेहोश होकर सड़क पर गिर गये. उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Congress NCP Merger: महाराष्ट्र में होगा बड़ा खेला, कांग्रेस में शामिल होंगे Sharad Pawar
सुंदेशखाली में धारा 144 लागू
वहीं पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सुंदेशखाली में धारा 144 लागू की गई है. इस वजह से वहां पर जाने की अनुमति नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं को भी वहां जाने से रोका जा रहा था. प्रदेश अध्यक्ष भी सुंदशखाली जाने के प्रयास में जुटे थे.
जानें क्या है संदेशखाली हिंसा मामला
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा मामले में हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है. आरोप है कि यहां पर दो तरह की घटनाएं हुई हैं. इनमें से एक में स्थानीय लोगों की जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. वहीं दूसरा महिलाओं के साथ बंदूक की नोक पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. इसी को लेकर न्यायधीश अपूर्ब सिन्हा रॉय ने दोनों ही मामले को संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई की इजाजत दी है. इसी को लेकर भाजपा नेता संदेशखाली पहुंचना चाहते हैं, जिसकों लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रदर्शन के बीच बेहोश हुए सुकांत मजूमदार, जानिए क्यों मचा है हंगामा