डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा थमती नजर नहीं आ रही है. मालदा में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई झड़प में जमकर बमबारी हुई है. उपद्रवियों ने पेट्रोल और देसी बम एक-दूसरे पर फेंका है. विवाद इतना बढ़ गया कि कई घरों में जमकर तोड़फोड़ भी हुई है.

झड़प के बाद से ही इलाके में तनाव पैदा हो गया हो गया है. इलाके में भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है. दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे के घरों में तोड़फोड़ की है.

Mamata के मंत्री ने CM Yogi को बताया 'यूपी का गब्बर', बोले-बंगाल ने सिखाई शांति

कैसे भड़की हिंसा?

दरअसल पंचायत समिति के पदाधिकारी सैफुद्दीन शेख कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे. तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष नासिर अली भी मौजूद थे. माणिकचक ब्लॉक के गोपालपुर बालूटोला इलाके में दोनों गुट आपस में ही भिड़ गए. घटना शनिवार की है.

West Bengal: ममता सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की सभी यूनिवर्सिटीज में अब राज्यपाल नहीं, CM होंगी चांसलर

पुलिस ने रविवार को कहा, 'झड़प के दौरान देसी बम फेंके गए और कम से कम 12 मकानों में तोड़-फोड़ की गई. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.'

बड़ी हिंसक वारदात लेकिन किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. माणिकचक से विधायक और तृणमूल नेता सावित्री मित्रा ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच जमीन को लेकर विवाद पुराना है, जिसकी वजह से पहले भी हिंसा हुई है. उन्होंने यह भी कहा है कि इसका तृणमूल कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
West Bengal Malda Many Houses vandalised crude bombs hurled TMC factions clash
Short Title
TMC के दो गुटों में झड़प, जमकर हुई बमबारी, कई घरों में तोड़फोड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मालदा में भड़की है सांप्रदायिक हिंसा. (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

मालदा में भड़की है सांप्रदायिक हिंसा. (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

मालदा: TMC के दो गुटों में झड़प, जमकर हुई बमबारी, कई घरों में तोड़फोड़