डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) के खिलाफ बीजेपी के मार्च के दौरान जमकर बवाल हुआ. कई जगह पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में पुलिस की गाड़ियों को फूंक दिया गया. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार करनी पड़ी. इसके अलावा हावड़ा में पुलिस पर पत्थरबाजी की गई.

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पहले पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया और उसे आग के हवाल कर दिया. पुलिस ने मार्च कर रहे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी सासंद लोकेट चटर्जी और राहुल सिन्हा समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.शुभेंदु अधिकारी को राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मार्च के दौरान संतरागाछी जाने की कोशिश करते समय हिरासत में ले लिया गया.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कैसे चुनावी राज्यों में करा सकती है नुकसान?

भाजपा के नेता एवं सांसद लॉकेट चटर्जी और पार्टी नेता राहुल सिन्हा को सचिवालय के पास ‘सेकंड हुगली ब्रिज’ के नजदीक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के सामने रोका गया. राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘नबन्ना अभियान’ में हिस्सा लेने के लिए राज्य भर से भाजपा समर्थक मंगलवार सुबह कोलकाता और पड़ोसी हावड़ा पहुंचना शुरू हो गए थे.

ये भी पढ़ें- 'खत्म हो गई कांग्रेस, उसकी बात करना बंद करो...', हंसते हुए बोले अरविंद केजरीवाल

पुलिस ने बदले रूट्स
पुलिस ने कहा कि बीजेपी के ‘नबन्ना अभियान’ के मद्देनजर शहर के कई प्रमुख रूट्स में यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दूसरे हुगली पुल पर भी अवरोधक लगाए गए हैं, जो महानगर को नबन्ना से जोड़ता है. टीएमसी प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि भाजपा अपनी संकीर्ण पक्षपातपूर्ण राजनीति के लिए कोलकाता में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी से उनके जाल में नहीं फंसने का आग्रह करते हैं. भाजपा खेमा पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में रैलियां निकाल रहा है और पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘नबन्ना अभियान’ को सफल बनाने के लिए कह रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
West Bengal Heavy ruckus police vehicles set on fire during BJP protest in Kolkata
Short Title
कोलकाता में BJP के प्रदर्शन में भारी बवाल, पुलिस की गाड़ियां फूंकीं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पुलिस की गाड़ी में लगाई आग
Caption

पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

Date updated
Date published
Home Title

West Bengal: कोलकाता में BJP के प्रदर्शन में भारी बवाल, पुलिस की गाड़ियां फूंकीं