डीएनए हिंदी: रसोई गैस (LPG Gas) और तेल (Petroliam) की बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को केंद्र सरकार (Modi Government) की जमकर आलोचना की है.
ममता बनर्जी ने पर आम आदमी को लूटने का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस (TMC) चीफ ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कीमतों में वृद्धि जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.
Mamata Banerjee बोलीं- स्थिति खराब, राज्यों के लिए मुश्किल हो जाएगा वेतन देना, केंद्र से की यह मांग
'आम आदमी का ध्यान भटकाने के लिए पैदा किया जा रहा सांप्रदायिक तनाव'
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया, 'केंद्र सरकार रसोई गैस, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में इज़ाफा करके आम आदमी को लूट रही है. आम आदमी का ध्यान भटकाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है.'
फिर बढ़ेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर पिछले करीब डेढ़ महीने से मिल रही राहत के दिन पूरे होने वाले हैं. एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने वाली हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Petrol-Gas Hike: गैस और पेट्रोल की महंगाई को लेकर केंद्र पर भड़कीं ममता, कही ये बात