Weather Updates: उत्तर भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान अचानक बेहद नीचे आए तापमान से शुक्रवार को हर तरफ कोहरे की चादर फैली दिखाई दी. दिल्ली में भी कोहरे की पर्त इतनी गहरी थी कि विजिबिल्टी घटकर जीरो से भी कम हो गई. इसका असर सड़क से लेकर रेल  और हवाई यातायात तक भी दिखाई दिया. जहां एकतरफ सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए, वहीं दर्जनों ट्रेन अपने तय समय से घंटों देरी से चलने के लिए मजबूर हुईं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर कुछ भी दिखाई नहीं देने के चलते 202 फ्लाइट्स अपने तय समय पर उड़ान नहीं भर सकी हैं. चिंता की बात ये है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिन ऐसे ही हालात बने रहने का अनुमान जताया है. IMD का कहना है कि 6 जनवरी को यदि हल्की बारिश हुई तो 8 जनवरी के बाद कोहरे से थोड़ी राहत मिल सकती है.

दिल्ली में रहा लगातार 5वां सबसे ठंडा दिन
दिल्ली में तापमान में लगातार गिरावट जारी है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 16 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार सुबह दिल्ली का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे यह लगातार 5वां सबसे ठंडा दिन बन गया है.

औसतन 47 मिनट देरी से उड़ीं फ्लाइट्स
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह विजिबिल्टी 0 पर आ गई, जिससे विमानों की उड़ान रोकनी पड़ी. इससे पूरा दिन में कम से कम 202 विमान अपने तय समय पर उड़ान नहीं भर सके. सुबह 8 बजे पालम एयरपोर्ट पर भी 0 विजिबिल्टी थी, जबकि सफदरजंग एयरपोर्ट पर विजिबिल्टी 50 मीटर दर्ज की गई. हालांकि ये दोनों एयरपोर्ट कॉमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशंस में यूज नहीं होते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर SpiceJet, Indigo और Air India समेत सभी एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं प्रभावित रहीं. विमान संचालन पर नजर रखने वाली वेबसाइट FlightRadar24 के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली फ्लाइट्स औसतन 6 मिनट लेट रहीं, जबकि यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स औसतन 47 मिनट देरी से टेकऑफ कर सकीं. 

इंडिगो ने जारी की है स्पेशल ट्रैवल एडवाइजरी
इंडिगो ने दिल्ली, अमृतसर, लखनऊ, बेंगलुरु और गुवाहाटी रूट्स पर उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्होंने यात्रियों से घर से निकलने से पहले फ्लाइट शेड्यूल चेक करने की सलाह दी है, क्योंकि उनकी फ्लाइट खराब विजिबिल्टी के कारण रद्द भी हो सकती है.

दिल्ली से जाने वाली ट्रेन भी चलीं लेट
कोहरे के कारण दिल्ली से जाने वालीं और दिल्ली आने वालीं सभी ट्रेन भी तय समय से देर से चलरही हैं. कई रूट्स पर ट्रेनों को टाइमिंग बदलकर चलाया गया है. ANI के मुताबिक, दिल्ली से कम से कम 24 ट्रेन कोहरे के कारण अपने तय समय से देरी से रवाना हुई हैं. अयोध्या एक्सप्रेस (Ayodhya Express) चार घंटा, गोरखधाम एक्सप्रेस (Gorakhdham Express) दो घंटे और बिहार क्रांति एक्सप्रेस (Bihar Kranti Express) व श्रमशक्ति एक्सप्रेस (Shram Shakti Express) तीन-तीन घंटे देरी से रवाना हुई हैं.

दिल्ली से राजस्थान तक रहा कोहरे का असर
कोहरे की चादर ने शुक्रवारको केवल दिल्लीवासियों को ही परेशान नहीं किया. IMD के मुताबिक, दिल्ली के अलावा राजस्थान के कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझनू, चुरू, श्रीगंगानगर, टोंक, पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, तरन तारन और कपूरथला, हरियाणा के कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, बरेली, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा समेत तमाम इलाकों में कोहरे की चादर फैली रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Weather Updates Dense fog Reduces Visibility To Zero train and Flights Delayed In Delhi imd weather forecast delhi fog alert read latest weather news
Short Title
कोहरे से 0 पर पहुंची विजिबिल्टी, दिल्ली में देरी से उड़ीं 200 फ्लाइट, दर्जनों ट्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi FOG
Date updated
Date published
Home Title

कोहरे से 0 पर पहुंची विजिबिल्टी, दिल्ली में देरी से उड़ीं 200 फ्लाइट, दर्जनों ट्रेन भी हुईं लेट

Word Count
715
Author Type
Author