डीएनए हिंदीः उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा अभी बना रहेगा. दूसरी तरफ अगले 24 घंटों के दौरान, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है जबकि हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
IMD के अनुसार सोमवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक यानी 26.1 रहा जबकि न्यूनतम तापमानर 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कल हवा भी ज्यादा तेज नहीं थी और हवाओं की नमी का स्तर 97 फ़ीसदी तक रहा.
यह भी पढ़ेंः Dawood Ibrahim पर शिकंजा कसने की नई तैयारी, NIA को सौंपी गई जांच
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह के समय हल्की धुंध रही, लेकिन उसके बाद धूप निकल आई. इससे लोगों को ठंड से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 8 फरवरी की रात से दिखाई देने लगेगा. ऐसे में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ने की संभावना जताई गई है. इसका असर 9 फरवरी 2022 तक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू का मिनिमम टेम्प्रेचर 8 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा, लेह का न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री और अधिकतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
- Log in to post comments
Weather Updates: फिर बदल रहा मौसम, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में आज बारिश के आसार