डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार 2 दिन तक येलो अलर्ट के बीच बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा. वहीं दो दिन बाद आज यानी सोमवार को प्रदेश में धूप खिली रहने का अनुमान है. अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों किन्नौर जिले की सड़कें और शिमला जिले के नारकंडा, जुब्बल, खरापाथर, रोहडू और चौपाल जैसे शहरों में सड़कों पर भारी बर्फबारी हुई है.
राज्य में सबसे ज्यादा बर्फबारी पर्यटन स्थल कुफरी में 55 सेंटीमीटर दर्ज की गई. इसके बाद डलहौजी में 30 सेंटीमीटर, कल्पा में 21.6 सेंटीमीटर, शिमला में 15 सेंटीमीटर और मनाली में 2 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- PHOTOS: भारी बर्फबारी के बाद Kashmir घाटी में प्रशासन ने किया अलर्ट, कई फ्लाइट्स भी कैंसिल
राज्य की राजधानी में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जिससे समूचा प्रदेश भीषण सर्दी की चपेट में आ गया है.
तेज बर्फबारी से जहां सैलानी उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होता हुआ दिख रहा है. प्रदेश में लगभग 855 के करीब सड़कें बंद पड़ी हैं जहां लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है.
राज्य आपदा प्राधिकरण के अनुसार, राज्य में बर्फबारी से 855 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. 3 नेशनल हाईवे, 1 स्टेट हाईवे अब तक बंद है. इसके अलावा 3 हजार 700 के करीब ट्रांसफॉमर्स के बंद होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बिजली की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. साथ ही 34 पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
- Log in to post comments
Weather Update: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से बढ़ा सर्दी का सितम, करीब 855 सड़कें बंद