डीएनए हिंदी: देश के उत्तरी हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अभी गर्मी का सितम कम नहीं हो रहा है. दिल्ली-NCR के लोगों को एक बार फिर लू यानी हीटवेव (Heat wave) के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली (Delhi) के कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है. लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर लू चल सकती है. IMD ने कुछ इलाकों में लू चलने की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. IMD ने कहा कि सफदरजंग वेधशाला में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शुक्रवार को वहां अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- Heatwave in Delhi-Ncr: इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, लू बरपाएगी कहर, जानें कब तक रहेगा मौसम का यह हाल
इन राज्यों में लू के आसार
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन एवं मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर लू चलने के आसार हैं. अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री ज्यादा होने पर लू की घोषणा की जाती है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस जबकि सोमवार (6 जून) को 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
ये भी पढ़ेंः 8 पॉइंट में जानिए K K को ऐसे आया था Heart Attack, आप भी न दोहराएं ये गलतियां
IMD 4 रंगों में जारी करता है अलर्ट कोड
बता दें कि मौसम की चेतावनी देने के लिए IMD चार रंगों पर आधारित अलर्ट कोड का इस्तेमाल करता है, जिसमें हरा रंग (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला रंग (नजर रखें और अपडेट रहें), नारंगी रंग (तैयार रहें) और लाल रंग (कार्रवाई करें) शामिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IMD Alert: दिल्ली-NCR में फिर लू का प्रकोप, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम