डीएनए हिंदी: पूरे देश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं, वहीं मैदानी हिस्से में ठंड बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. रविवार सुबह मुंबई और नवी मुंबई में भारी बारिश और तूफान ने दस्तक दी है. IMD ने 26 नवंबर को मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है, साथ ही तेज ओलावृष्टि की आशंका है.
मौसम विभाग ने कहा, 'मध्य महाराष्ट्र में 26 नवंबर को ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की आशंका है. आम जनता से अनुरोध है कि वे मौसम संबंधी सावधानी बरतें और जलजमाव, कच्ची सड़कों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. मौसम विभाग ने मराठवाड़ा के साथ-साथ राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के लिए भी इसी तरह की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.'
इसे भी पढ़ें- चीन में रहस्यमयी निमोनिया का बढ़ा कहर तो अलर्ट हुआ भारत, केंद्र सरकार ने दी ऐसी सलाह
मौसम विभाग ने कहा है कि 26-27 नवंबर के दौरान महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण राजस्थान में गरज के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश हो सकती है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मुंबई के मौसम को लेकर तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.
तमिलनाडु में भारी बारिश
तमिलनाडु में भी भारी बारिश हुई है. दक्षिणी राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने 26 नवंबर तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में काफी बारिश हुई है.
कई स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
आरएमसी के उप महानिदेशक एस बालाचंद्रन ने कहा कि 26 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो बाद में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और नवंबर में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक दबाव में बदल जाएगा. लगातार बारिश के कारण अधिकारियों ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.
इसे भी पढ़ें- UP Kanhaiyalal Murder Case: प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने वाले का जिहादी कनेक्शन आया सामने
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने 26 और 27 नवंबर को पहाड़ी राज्य के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 26-27 नवंबर तक, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, कांगड़ा और शिमला जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होगी और सिरमौर, सोलन, मंडी और कांगड़ा के निचले इलाकों में हल्की बारिश होगी. 28-29 नवंबर तक बर्फबारी कम हो जाएगी और मौसम साफ हो जाएगा.'
केरल में बारिश की वजह से मची भगदड़?
केरल में कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को वार्षिक उत्सव के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति में चार छात्रों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए. यह घटना गायिका निकिता गांधी के एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहाड़ों पर बर्फबारी, कई राज्यों में झमाझम बारिश, जानिए देश के मौसम का हाल