डीएनए हिंदी: देशभर में कई राज्य ऐसे हैं जो इस वक्त भीषण गर्मी का टॉर्चर झेल रहे हैं. गुजरात, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. वहीं राजस्थान, बिहार, झारखंड में लू की स्थिति बरकरार रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में 28 अप्रैल को हीट वेव (Heat Wave) परेशान करेगी. साथ ही तापमान 44 डग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में न्यूनतम 27 डिग्री और अधिकतम 43 डिग्री रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Lockdown की अफवाह के चलते यहां बाजारों में उमड़ी भीड़, जरूरी सामान खरीदने को टूट पड़े लोग
मध्य प्रदेश में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा ही रहेगा. उत्तराखंड में थोड़ी राहत है. वहां न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजस्थान में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन में धूप तेज रहेगी.
अगर आपको इस वक्त देश के ठंडे इलाके के बारे में जानना है तो लेह का तापमान नोट कर लीजिए. लेह में अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है. साथ ही साथ बादल भी रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने Twitter को किया अपने नाम, 44 अरब डॉलर में हुई डील
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Weather Update: दिल्ली में गर्मी का यलो अलर्ट, 44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान