डीएनए हिंदी: चिलचिलाती गर्मी देशभर में जनता के पसीने छुड़ा रही है. अप्रैल में ही गर्मी ने ऐसा हाहाकार मचा दिया है कि जनता बेहाल है. बात करें उत्तर प्रदेश की तो वहां मौसम अपने तेज तेवर दिखा रहा है. रविवार को लखनऊ में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ यह हफ्ते के सबसे गर्म दिन के तौर पर दर्ज हुआ. वहीं मौसम विभाग की मानें तो 4 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री के ऊपर जा सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में शुष्कता और लू की स्थिति बनी रहेगी. आने वाले हफ्ते में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी के साथ तेज लू परेशान कर सकती है.

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्से से बिहार और छत्तीसगढ़ तक चलने वाली चक्रवाती हवाओं की वजह से दक्षिणी उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों में लू चलेगी. उनके मुताबिक गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैदानों में गर्मी बढ़ सकती है और 10 अप्रैल तक रोज तापमान नए रिकॉर्ड बनाता रहेगा.

अगर तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो मेरठ में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आमतौर पर ये हालात मई-जून में होते हैं लेकिन इस बार गर्मी रहम के मूड में नहीं है. इसलिए बेहतर होगा कि आप खुद का खयाल रखें और खूब पानी पीएं.

ये भी पढ़ें:

1- Good News: अब होटल-रेस्टोरेंट और सार्वजनिक जगहों पर नहीं दिखाना होगा Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

2- महंगाई को लेकर Modi Govt के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, उदित राज ने लगाए केंद्र पर गंभीर आरोप

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
weather update heat wave will continue its torture in UP and other states
Short Title
अगले चार दिन यूपी में पड़ेगी भीषण गर्मी, लू के साथ रोज टूटेगा गर्मी का रिकॉर्ड!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update
Date updated
Date published
Home Title

Weather Updates: अगले चार दिन यूपी में पड़ेगी भीषण गर्मी, लू के साथ रोज टूटेगा गर्मी का रिकॉर्ड!