डीएनए हिंदी: नए साल के आगाज में सिर्फ एक दिन का समय बचा है. ऐसे में नए साल पर जश्न (New Year Party) मनाने के लिए लोग जोर-शोर जुटे हुए हैं. लेकिन उनकी इस तैयारी को कोरोना के अलावा मौसम भी 'ठंडा' कर सकता है. क्योंकि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड और शीतलहर ने वो कहर ढाया है, जिसकी वजह लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. ऐसे में नए साल पर घर से निकले से पहले मौसम (Weather) का हाल जानना जरूरी है. आइये हम बतातें हिं कि अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, नए साल के पहले सप्ताह में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकत्तर इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की संभावना है. अगले 24 घंटे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी लेकिन 31 दिसंबर की शाम से घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप पढ़ेगा. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार शाम से अगले दो दिन दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और यूपी के कुछ इलाकों में शीतलहर का सामने करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- कहीं नए साल का जश्न फीका न कर दे कोविड, ये है इन शहरों की तैयारी, आप भी जान लें हाल
चंडीगढ़ में हो सकती है बारिश
IMD के मुताबिक, नए साल से दिल्ली-NCR समेत आसपास के इलाकों में उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलेगा. 30 और 31 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से एक्टिव होगा और वो नए साल में दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर लेकर आएगा. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में हल्की बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- जब भारत के इस खिलाड़ी ने पेले को नहीं करने दिया गोल तो खुश होकर लगा था लिया गले
पहाड़ों पर बर्फबारी से होगा नए साल का स्वागत
नए साल पर पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ जाएगी. आईएमडी के मुताबिक, 31 दिसंबर और 1 जनवरी, 2023 को मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री रह सकता है. वहीं, स्पीति वैली में 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान -10 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है यानी जो लोग नए साल पर दिल्ली छोड़कर हिल स्टेशन का रुख करने की सोच रहे हैं, उन्हें बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather: मौसम न कर दे New Year Party खराब, घर से निकलने से पहले जरूर जान लें मिजाज