डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है. लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच राहतभरी खबर है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग (IMD) ने बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
अगर बारिश हुई तो इन राज्यों में बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी. सुबह-सुबह मौसम ठंड भी रहेगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी बढ़ती गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदला है. आइए जानते हैं किन राज्यों में मौसम का क्या होगा हाल.
इसे भी पढ़ें- Manish Sisodia Open Letter: 'जेल पॉलीटिक्स' पर सिसोदिया का ओपन लेटर, 5 प्वॉइंट्स में जानिए सलाखों के पीछे से क्या लिखा
किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी भारत में 9 से 11 मार्च तक आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान है. यूपी के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं, जिससे गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका रहेगी.
इसे भी पढ़ें- सिसोदिया को ED ने भी किया गिरफ्तार, शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, गिरफ्तारी से पहले 7 घंटे हुई पूछताछ
यूपी, पंजाब और हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस बारिश की वजह से मौसम में एक बार फिर ठंड का अहसास बढ़ेगा.
इन राज्यों में होगी बारिश?
ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 9 से 13 मार्च तक बारिश हो सकती है. इन राज्यों में तेज आंधी भी चलेगी. उत्तराखंड में भी तेज हवाओं के बीच बारिश होगी.गोवा, तटीय कर्नाटक और कोंकण के इलाकों में तापमान तेजी से बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. अब इन इलाकों में लू पड़ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी-राजस्थान में होगी बारिश, इन राज्यों में आएगी आंधी, जानिए आपके राज्य के मौसम का हाल