डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर (Delhi Ncr Weather) में पिछले कुछ दिनों से आए दिन हो रही बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है. मई के महीने में हुई इस बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी थी लेकिन अब यह राहत खत्म होने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही दिल्ली एनसीआर में मौसम फिर पलटी मार सकता है और इस दौरान पारा 40 डिग्री के पार पहुंचकर लोगों को परेशान कर सकता है.
दरअसल, मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान में अब तेजी से बढ़ोतरी होगी. यहां तक कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले दो दिन में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते होने वाली बारिश के चलते तापमान लगातार ही सामान्य से नीचे बना हुआ है लेकिन अब यह खत्म होने वाला है.
Karnataka Assembly Election 2023: ये 5 उम्मीदवार हैं सबसे अमीर, जानिए कितनी है इनकी संपत्ति
आफत बनेंगे लू के थपेड़े
बता दें कि आमतौर पर मई के महीने में दिल्ली में लू की स्थिति बनने लगती है और लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ता है. फिलहाल अभी दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम को पारा नीचे चला जाता है जो कि लोगों के लिए राहत का विषय रहता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा होगा और 12 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
IMD ने बताया है कि इस सप्ताह के अंत में शनिवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है लेकिन, इसके बाद फिर गर्मी में तेजी से इजाफा होगा, और लोगों को लू के थपेड़ो का सामना करना पड़ेगा. आज के मौसम की बात करें तो आज दिल्ली एनसीआर का औसत तापमान अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है.
कूनो नेशनल पार्क में एक और Cheetah की मौत, आपसी लड़ाई में मादा धीरा की गई जान
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से मिली गर्मी से राहत के खत्म होने वाली है क्योंकि सूर्य की तपिश लोगों पर लू के थपेड़े बरसाने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली NCR में पड़ेगी भीषण गर्मी, 40 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट