डीएनए हिंदी: दिल्ली, राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में मौसम में बदलाव का असर दिखने लगा है. गर्मी और तेजी से बढ़ते पारे की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. सुबह ही धूप तेज हो जाती है और दोपहर तक लू की स्थिति बनने लगी है. होली के बाद ही अचानक तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है. अप्रैल का महीना शुरू भी नहीं हुआ है और ऐसी गर्मी देख कहा जा रहा है कि इस साल ठंड के बाद अब लोगों को गर्मी भी खूब परेशान करने वाली है.
40 के करीब पहुंच रहा है पारा
राजधानी दिल्ली समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी के कई हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी पड़ने भी लगी है. कई जिलों में पारा अभी से 40 के पास पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान तेजी से बढ़ा है और गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है.
पढ़ें: Covishield के दोनों डोज के बीच अंतर किया जा सकता है कम, होने वाले बदलावों के बारे में जान लें
दिल्ली में गर्मी ने छुड़ाया पसीना
दिल्ली में रविवार की सुबह गर्म रही थी. इस दौरान शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ा-बहुत इजाफा होगा. स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक गर्मी झेलनी पड़ेगी. मौसम की मौजूदा स्थिति सामान्य नहीं है. इस बार गर्मी समय से पहले आई है.
राजस्थान-गुजरात में भी गर्मी ने किया परेशान
उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से गर्म हवाएं चल रही हैं. राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, ओडिशा ये वो राज्य हैं जहां तापमान सामान्य से अधिक रहा है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार अधिक आर्द्रता के कारण मौसम गर्म हो रहा है. अगले कुछ दिनों तक दिन में गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है.
पढ़ें: मणिपुर की चुनौती पार करने के बाद BJP के सामने चैलेंज, कौन होगा Uttarakhand का सीएम?
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments