Weather Forecast: सूरज की तपिश मार्च महीने में ही असहनीय स्तर पर पहुंचने लगी है. देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) का ताजा मौसम अनुमान डराने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि इस बार अप्रैल-मई के महीनों में सूरज की तपिश जलाने वाली होगी. इसके चलते तापमान सामान्य से ज्यादा होगा. इस दौरान हवा में हीटवेव का कहर दिखाई देगा, जिसके चलते घरों से बाहर निकलना भी असहनीय लगेगा. IMD के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस साल मई सबसे गर्म महीना होगा, जिसमें खासतौर पर मध्य भारत के राज्यों में गर्मी नए रिकॉर्ड बनाती हुई दिखाई देगी. हालांकि वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिन दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश होने के भी आसार जताए हैं, जिससे गर्मी में फिलहाल राहत मिलेगी.

असामान्य होगा इस साल तापमान

ANI से IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, इस साल गर्मी कितनी होगी, यह अभी से कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन अप्रैल की शुरुआत से पहले बने मौसम के चलते हमारा अनुमान है कि तपामान सामान्य से ज्यादा होगा और अप्रैल-मई में हीटवेव कंडीशंस देखने को मिलेंगी. खासतौर पर मध्य भारत में हीटवेव का कहर बहुत ज्यादा होगा. उन्होंने कहा, मई सबसे ज्यादा गर्म महीना होगा, जिसमें उत्तरपश्चिमी भारत और मध्य भारत के राज्यों में हीटवेव का असर सबसे ज्यादा दिखाई देगा. कुमार ने आगे कहा, लॉन्ग-टर्म अनुमान की बात करें तो हमारा मानना है कि इस साल तापमान असामान्य होगा और अगले दो-तीन महीने देश के मध्य हिस्से पर खासतौर पर भारी दिखाई देंगे. 

कई राज्यों में होगी बारिश, अगले कुछ दिन रहेगी राहत

नरेश कुमार ने डराने वाली चेतावनी के साथ ही राहत भरी खबर भी दी है. उन्होंने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिन गर्मी का असर कम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, उत्तर-पश्चिमी भारत में आज से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. इसके चलते जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज भारी बर्फबारी हुई है, जबकि उनसे सटे मैदानी इलाकों में कई जगह बिजली की कड़क के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई है. कई इलाकों में ओलावृष्टि होने के साथ ही तूफानी हवाएं भी चली हैं. 

दिल्ली में कब होगी बारिश?

कुमार से जब पूछा गया है कि दिल्ली में कब बारिश होगी तो उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-NCR में भी है, इसके चलते यहां भी अगले कुछ दिन हल्की बारिश होने के आसार हैं. उन्होंने कहा, फिलहाल उत्तर-पश्चिमी भारत में तापमान सामान्य से ज्यादा है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते इस इलाके में तापमान में गिरावट होगी. हालांकि गर्मी के मौसम में इस इलाके का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही बना रहेगा.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Weather Forecast updates above normal Temperature heat wave alert in april and may by imd read weather News
Short Title
Weather Forecast: अप्रैल-मई में जलाएगा सूरज, जानिए Heat Wave को लेकर आया कितना ड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Report
Caption

Weather Report

Date updated
Date published
Home Title

अप्रैल-मई में जलाएगा सूरज, जानिए Heat Wave को लेकर आया कितना डरावना अलर्ट

Word Count
499
Author Type
Author