डीएनए हिंदी: इस साल की जनवरी शुरू हुई तो कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. फरवरी खत्म होते-होते गर्मी से बुरा हाल होने लगा है. सुबह-शाम हल्की ठंड के बावजूद दिन में पारा इतना चढ़ रहा है कि लोगों का बुरा हाल हो रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस साल गर्मी रिकॉर्ड बना सकती है. अभी से ही औसत तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गई है और दिन का तापमान हर दिन नई ऊंचाइंया छू रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी के इन बाकी पांच दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने वाली है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 5 दिनों उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान तेजी से बढ़ेगा. इतना तापमान आमतौर पर मार्च महीने के अंत में होता है लेकिन इस बार गर्मी काफी पहले आ गई है. यही वजह है कि इस बार तेज गर्मी और लू चलने के दिनों की संख्या ज्यादा होने वाली है. इसका नतीजा यह होगा कि आम लोगों को हीटवेव जैसे खतरों का सामना ज्यादा करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- नोटबंदी से मोदी सरकार ने कितने रुपये और कितनी अघोषित संपत्ति पकड़ी, अब जाकर मिला जवाब
कैसा रहने वाला है मौसम
अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. दो दिनों के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 5 दिनों की बात करें तो मध्य, पूर्व और उत्तर के साथ-साथ पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ोतरी जारी रहेगी और मार्च के मध्य में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है.
यह भी पढ़ें- सबसे बड़ा वादा निभाएंगे तेजस्वी यादव, बिहार में 3 लाख सरकारी टीचर्स की भर्ती का रास्ता साफ
मौसम विभाग का कहना है कि साल 1969 के बाद तीसरी बार ऐसा हो रहा है कि फरवरी में ही दिल्ली-एनसीआर इतना गर्म हो गया है. इस बार दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री तक पहुंच गया. इससे पहले, 26 फरवरी 2006 को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इतनी गर्मी फरवरी में ही शुरू हो जाने से गेहूं की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मौसम: फरवरी खत्म होने से पहले तापमान छुएगा ऊंचाई, इस साल गर्मी भी बनाएगी रिकॉर्ड