डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में शीतलहर (Cold Wave) का कहर जारी है. गिरते तापमान ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर आज, 27 दिसंबर को घने कोहरे की आगोश में है. धुंध इतनी ज्यादा है कि सड़कों से लेकर पटरी तक गाड़ियों की रफ्तार सुस्त कर दी है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन उत्तर भारत में शीतलहर और ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है. वही, IMD ने अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी और असम तथा मेघालय में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
गुवाहाटी में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि इस दौरान मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे क्षेत्र में पारा गिरने की संभावना है, आइजोल में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस और इंफाल में 7.7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगरतला और गुवाहाटी क्षेत्र के सबसे गर्म शहर होंगे, जहां तापमान क्रमश: 29.1 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- LIVE Updates:: वैज्ञानिकों का दावा- ये तो अभी शुरुआत है, कोविड की नई लहर दुनियाभर में मचाएगी तबाही
दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में घना कोहरा
आईएमडी के अनुसार, अगले 48 घंटों तक दिल्ली-NCR, पंजबा, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वा राजस्थान में घने कोहरे की वजह से तापमान तेजी से नीचे जा सकता है. पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- कोविड से निपटने के लिए कितना तैयार है देश? दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में मॉक ड्रिल
दिल्ली-NCR में अगले 3 दिन शीतलहर
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर राजस्थान के कई क्षेत्रों में अगले 3 दिनों तक गंभीर शीतलहर की संभावना है. पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहेगी. वहीं हिमाचल में अगले दो दिन तक कोल्ड वेव की संभावना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather: दिल्ली में Fog, अरुणाचल में बर्फबारी, असम-मेघालय में ओले की आशंका, शीतलहर का कहर जारी