Heatwave Alert: धूप की तपिश अप्रैल महीना खत्म होते-होते चरम पर पहुंच चुकी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) लगातार चेतावनी दे रहा है कि इस बार हीटवेव का प्रभाव पिछले सालों के मुकाबले और ज्यादा तीखा होने वाला है. खासतौर पर मई के महीने में पूरे देश को मानसूनी बारिश से पहले शरीर को जलाने वाली भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान भयंकर लू के थपेड़े झेलने पड़ सकते हैं. अब IMD ने मई के महीने को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है, जिसमें तापमान में रिकॉर्ड उछाल की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही हीटवेव को लेकर ऐसा अलर्ट जारी किया गया है, जो आपको 'पसीना-पसीना' होने के लिए मजबूर कर सकता है.

दोगुने रहेंगे मई महीने में हीटवेव के दिन
IMD ने चेतावनी दी है कि मई के महीने में इस बार हीटवेव के भयंकर प्रभाव वाले दिन अन्य सालों के मुकाबले दोगुने हो सकते हैं. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, पिछले सालों में अमूमन 1 से 3 दिन तक मई महीने में हीटवेव का भीषण प्रभाव देखने को मिला है, जो इस बार बढ़कर 2 से 7 दिन तक रह सकता है. इस दौरान लू के भीषण थपेड़ों को झेलना पड़ सकता है. IMD का अनुमान है कि मई के महीने में दिन और रात, दोनों समय तापमान सामान्य से कई डिग्री ज्यादा दर्ज हो सकता है. इसका मतलब है कि दिन में ही नहीं रात के समय भी चिलचिलाती लू वाली गर्म हवाएं आपका जीना दूभर कर सकती हैं.

दक्षिणी और पूर्वी भारत में रहेगी हल्की राहत
IMD ने हालांकि यह भी पूर्वानुमान लगाया है कि देश में हीटवेव का सबसे ज्यादा तीखा प्रभाव पश्चिमी, उत्तरी और मध्य भारत में देखने को मिलेगा. इन हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. इसके उलट देश के बाकी हिस्सों यानी पूर्वी और दक्षिणी भारत में लू के थपेड़ों से इस बार थोड़ी राहत मिल सकती है. वहां तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है.

बारिश दे सकती है मई में हल्की राहत
मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी करते हुए एक राहत वाली खबर भी दी है. IMD का अनुमान है कि देश में इस बार मई के महीने में सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा बारिश हो सकती है. यह बारिश पूर्वी भारत को छोड़कर देश के सभी हिस्सों में होने के आसार हैं. IMD का अनुमान है कि मई के महीने में करीब 70 मिलीलीटर बारिश दर्ज की जा सकती है.

समय पर आएगा इस बार मानसून
IMD ने मानसून को लेकर भी एक अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अल नीनो का प्रभाव न्यूट्रल होने और हिंद महासागर में मानसून के अनुकूल हालात होने के चलते देश में बढ़िया मानसूनी बारिश होगी. मानसून तय समय पर मई महीने के आखिर में केरल में दस्तक देगा और सामान्य से 105% तक बारिश इस बार मानसून के दौरान देखने को मिल सकती है, जिससे आगामी सर्दियों में बढ़िया बर्फबारी के लायक माहौल तैयार होगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Weather forecast heatwave alert IMD extreme heat forecast in may month delhi lucknow jaipur patna indore bhopal chandigarh weather updates read weather news
Short Title
सताने लगी है गर्मी पर 'तेल' निकलना अभी बाकी।  मई को लेकर आया अलर्ट करेगा पसीना-प
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi NCR Weather
Date updated
Date published
Home Title

सताने लगी है गर्मी पर 'तेल' निकलना अभी बाकी,  मई को लेकर आया अलर्ट करेगा पसीना-पसीना!

Word Count
513
Author Type
Author