डीएनए हिंदी: क्रिसमस और नये साल के जश्न की योजना बनाने से पहले मौसम का हाल और प्रदूषण का स्तर जानना जरूरी है. दिल्ली और आसपास के इलाकों की बात करें तो एक दिन पहले ही दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स ने 400 का आंकड़ा पार किया था, जो कि बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है. अब इसमें कुछ सुधार दर्ज किया गया है. शनिवार को दिल्ली का AQI 398 दर्ज किया गया, जो कि 'बेहद खतरनाक' से 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. इस बीच पीएम10 और पीएम2.5 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.

25 और 26 दिसंबर को एयर क्वालिटी ऐसी ही रहने का अनुमान है. हालांकि आने वाले दिनों में  AQI में और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. 27 दिसंबर से  AQI का स्तर खराब कैटेगरी से सुधार की ओर कैटेगरी में दर्ज हो सकता है. जीरो से 50 के बीच  AQI को गुड, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मॉडरेट, 201-300 के बीच खराब, 301-300 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच बेहद खतरनाक माना जाता है. 

ये भी पढें- Weather Alert: देश के इन हिस्सों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें क्यों

बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने 26 से 28 दिसंबर के बीच दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. पूर्वानुमान के अनुसार, 26 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे, 27 दिसंबर को हल्की बारिश या बूंदा बांदी के साथ बादल छाए रहेंगे और 28 दिसंबर को बारिश या गरज के साथ दिन भर बादल छाए रहने की आशंका है. 


 

Url Title
weather alert light-rain-likely-on-sunday-aqi-severe
Short Title
दिल्ली में बारिश के साथ हो सकती है नये साल की शुरुआत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rain
Caption

rain

Date updated
Date published