डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में जारी बारिश अभी थमती नजर नहीं आ रही है. लगातार 2 दिनों की बारिश से राजधानी के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली में बारिश रविवार को भी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि 9 जनवरी को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. 

दिल्ली-एनसीआार में शुक्रवार रात से रविवार सुबह तक जारी बारिश की वजह से हवा गुणवत्ता में अच्छा सुधार देखा गया है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रविवार को 90 दर्ज किया गया जिसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. सफर (SAFAR) के मुताबिक नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 119 और गुरुग्राम 90 रहा.

मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के साथ-साथ एनसीआर के कई हिस्सों में गरज-तड़क के साथ बारिश होगी. इंदिरापुरम, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है.

सुरक्षित है कोविड की Booster Dose, भारत बायोटेक ने दी अहम जानकारी

यूपी-हरियाणा के किन शहरों में हो सकती है बारिश?

करनाल, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखोदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर और अन्य शहरों में भी रविवार को बारिश हो सकती है. 

दिल्ली में बारिश की वजह से जलजमाव

दिल्ली में शनिवार रात को भारी बारिश हुई और राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़े. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया.

और किन राज्यों में हो सकती है बारिश?

उत्तराखंड में भी बारिश जारी रह सकती है. शनिवार को उत्तराखंड के कई पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी हुई है. जम्मू और कश्मीर में भी बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी बर्फबारी और बारिश हो सकती है. बिहार और यूपी में भी बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में दिखेगा बारिश का कहर

देश उत्तर और मध्य हिस्सों में बारिश का कहर जारी रहेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश होगी. मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. देश के पूर्वी हिस्से में भी बारिश जारी रहेगी. वहीं  छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी तक बारिश जारी रह सकती है.

यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: जानिए सीएम योगी किस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
UP Election 2022: 7 चरणों में चुनाव, योगी-अखिलेश बोले- पूरी तरह से हैं तैयार

Url Title
Weather Alert IMD predicts rainfall thunderstorms parts of Delhi-NCR state forecast
Short Title
Delhi में गरज-तड़क के साथ जारी रहेगी बारिश, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update IMD
Caption

Weather Update IMD

Date updated
Date published