डीएनए हिंदी: लंबे इंतजार के बाद अब मुंबई से नवी मुंबई के बीच वाटर टैक्सी की शुरुआत होने जा रही है. 17 फरवरी को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया जाएगा. इस वाटर टैक्सी की मदद से घंटों का सफर मिनटों में पूरा हो सकेगा. जल यातायात को बढ़ावा देने के लिए यह शुरुआत की जा रही है. यह उनके पास यात्रा का एक अलग विकल्प होगा, जिससे उन्हें ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी.
इस रूट पर मिलेगी सेवा
शुरुआती चरण में तीन रूट पर यह वाटर टैक्सी चलेगी. फिलहाल नेरुल-बेलापुर-जेएनपीटी-एलिफेंटा-नेरुल, डॉमेस्टिक क्रूज टर्मिनल-जेनएनपीटी-एलिफेंटा-नेरुल और डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल-बेलापुर-नेरुल-डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल के बीच यह सेवा उपलब्ध होगी. आने वाले समय में इसमें अन्य रूट भी शामिल किए जाएंगे. हर स्टॉप पर टैक्सी करीब 10 मिनट के लिए रुकेगी. वाटर टैक्सी की सेवा मुंबई से हर एक घंटे में उपलब्ध होगी.
यह होगा किराया
एक तरफ के सफर के लिए यात्रियों को 750 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसमें 11 हजार रुपये का मासिक पास भी बनवाया जा सकता है. यात्री ऑनलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं. टैक्सी के रवाना होने से कम से कम 30 मिनट पहले टिकट बुक करानी होगी.
Mumbai: KEM हॉस्पिटल में खुला देश का पहला मेमोरी क्लीनिक
तीन दशक पहले की योजना
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाटर टैक्सी की योजना तीन दशक पहले बनाई गई थी. बीते कुछ सालों में जल यातायात को बढ़ावा देने के लिए इस योजना पर काम शुरू किया गया. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड और CIDCO जैसी प्रदेश और केंद्र ईकाइयों ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को सफल बनाया है.
फिलहाल सड़क मार्ग से नवी मुंबई से साउथ मुंबई पहुंचने के लिए डेढ़ से दो घंटे और रेल मार्ग से करीब 50 से 60 मिनट का समय लगता है. जल मार्ग से यह सफर केवल 40 से 45 मिनट में पूरा हो सकेगा.
Mumbai की लोकल ट्रेनों में भी इस्तेमाल होगी Black Box तकनीक, लगेंगे कैमरे और ऑडियो-वीडियो सिस्टम
- Log in to post comments
Mumbai में अब चलेगी वाटर टैक्सी, 17 फरवरी से होगी शुरुआत, जानें क्या होगा फायदा