डीएनए हिंदी: आज देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73 Republic Day)मना रहा है. दिल्ली के राजपथ से लेकर लाल किले तक कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हो चुकी है. इस बार गणतंत्र के जश्न को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस उत्सव से आप भी दूर ना रहें इसके लिए डीएनए हिंदी के यू-ट्यूब चैनल पर आप गणतंत्र दिवस का पूरा समारोह और परेड लाइव देख सकते हैं.

यहां देखें Republic Day Celebration Live-

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित परेड में देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां निकलती हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के जश्न का नजारा कुछ खास है. क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुछ चीजें पहली बार दिखाई देंगी और कुछ परंपराओं में बदलाव दिखाई देंगे. 

Padma Awards 2022: जानें कौन हैं पद्म विभूषण पाने वाली 4 हस्तियां, कांग्रेस के बड़े नेता को पद्म भूषण

गणतंत्र दिवस 2022 में कई चीजें पहली बार होने वाली हैं. परेड के दौरान नेशनल कैडेट कोर (NCC) शहीदों को 'शत-शत मन कार्यक्रम' का शुभारंभ कर रही है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के 75 विमान आसमान में पहली बार उड़ान भरते नजर आएंगे. यह राजपथ पर होने वाला अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट है. 

Padma Awards 2022: आप भी पा सकते हैं पद्म पुरस्कार, नॉमिनेशन के लिए करना होगा यह काम, 800 शब्द हैं अहम

देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 480 कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. 'कला कुंभ' कार्यक्रम के दौरान तैयार किए गए हर 75 मीटर के दस स्क्रॉल का प्रदर्शन होगा. दर्शकों की बेहतर सुविधा के लिए 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है.

Republic Day: दुनिया की इकलौती घुड़सवार सेना है 61 cavalry, करती है राष्ट्रपति की सुरक्षा

खास होगा 1000 स्वदेशी ड्रोन का शो

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह के लिए स्वदेशी रूप से विकसित 1,000 ड्रोन द्वारा एक ड्रोन शो की भी योजना बनाई गई है. परंपरा के मुताबिक राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी लेने के साथ होगी. परेड की कमान परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी अति विशिष्ट सेवा मेडल संभालेंगे. दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आलोक काकर परेड सेकेंड-इन-कमांड होंगे.

सेना के 6 मार्चिंग दस्ते हो रहे हैं शामिल

परेड में राजपूत रेजीमेंट, असम रेजीमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट रेजीमेंट, सिख लाइट रेजीमेंट, आर्मी ऑर्डनेंस कोर और पैराशूट रेजीमेंट समेत भारतीय सेना के कुल छह मार्चिंग दस्ते मौजूद रहेंगे.

मद्रास रेजिमेंटल सेंटर का संयुक्त बैंड, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, मराठा लाइट रेजिमेंटल सेंटर, जम्मू-कश्मीर लाइट रेजिमेंटल सेंटर, आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और स्कूल, 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर, आर्मी सप्लाई कोर सेंटर और कॉलेज, बिहार रेजिमेंटल सेंटर और सेना आयुध वाहिनी केंद्र भी सलामी मंच के आगे मार्च पास्ट करेंगे.

दिखेगी सैन्य वर्दी की विकास गाथा

मार्चिंग दस्तों का मूल विषय पिछले 75 वर्षों में भारतीय सेना की वर्दी और कार्मिकों के हथियारों के क्रमिक विकास का प्रदर्शन होगा. राजपूत रेजीमेंट की टुकड़ी 1947 की भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए होगी और उसके पास .303 राइफल होगी. असम रेजिमेंट 1962 के दौरान पहनी गई वर्दी में होगी और उनके पास 303 राइफलें होंगी.

Republic Day 2022: -40 डिग्री सेल्सियस तापमान में तिरंगे को सलामी दे रहे ITBP के हिमवीर, देखें तस्वीरें

50 सालों से जलती रही Amar Jawan Jyoti, जानें क्या है इतिहास और क्यों किया गया नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय

छोटे शहर की लड़की :Truck Driver की यह बेटी 10 साल की उम्र में बन गई थी Changemaker, कहानी पढ़कर होगी हैरानी

 

 

 

 

Url Title
watch Republic Day 2022 live parade with DNA Hindi Youtube channel
Short Title
गणतंत्र दिवस लाइव देखें डीएनए हिंदी पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Republic Day
Caption

Republic Day

Date updated
Date published
Home Title

Republic Day Parade 2022 LIVE : गणतंत्र के उत्सव का हर अपडेट घर बैठे देखें DNA Hindi YouTube चैनल पर