डीएनए हिंदी: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने अपने विपक्षियों को करारा जवाब दिया है. लंबे समय से उनके विपक्षियों का कहना है कि मायावती राष्ट्रपति बनने की लालसा रखती हैं. अब खुद यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा है कि वह राष्ट्रपति नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और फिर देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं. मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी आड़े हाथ लिया है.
यूपी के पूर्व सीएम और सपा के चीफ अखिलेश यादव पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रदेश में मुस्लिमों और कमजोर वर्ग पर हो रहे जुल्म के लिए सपा के मुखिया जिम्मेदार हैं. इसके बावजूद, वह अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे. उन्हें अब तो घिनौनी राजनीति बंद कर देनी चाहिए'. दरअसल, अखिलेश यादव ने एक दिन पहले कहा था कि मायावती ने विधानसभा चुनावों में अपना वोट बीजेपी को ट्रांसफर किया था, अब देखना है कि बीजेपी उन्हें राष्ट्रपति बनाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi ने असम की रैली में कहा- पहले चर्चा बम, गोली की होती थी, अब यहां तालियां बजती हैं
'बहकावे में न आएं दलित, मुस्लिम और आदिवासी'
मायावती ने आगे कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर यूपी सहित पूरे देश में दलित, मुस्लिम, आदिवासी और सवर्ण जाति के गरीब बसपा से जुड़ जाते हैं, तो बसपा चीफ को यूपी की सीएम और देश की प्रधानमंत्री बना सकते हैं. इनके वोट में बहुत ताकत है. बस इतना चाहिए कि ये लोग दोबारा बसपा से जुड़ जाएं और किसी के बहकावे में ना आएं.'
अखिलेश यादव को जवाब देते हुए मायावती ने कहा, 'मैं फिर से यूपी की सीएम और देश की प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकती हूं. मैं देश का राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं देख सकती, क्योंकि मैं ऐशोआराम की जिंदगी नहीं चाहती. मैंने अपनी जिंदगी बाबा साहब आंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के रास्ते पर चलकर दबे-कुचले लोगों को अपने पैर पर खड़ा करने के लिए समर्पित की है. यह इन लोगों को मालूम होना चाहिए. यह भी सब लोग जानते हैं कि यह काम मैं राष्ट्रपति बनकर नहीं बल्कि यूपी की सीएम और देश की पीएम बनकर कर सकती हूं.'
यह भी पढ़ेंः Petrol-Diesel की महंगाई पर बढ़ा बवाल, PM Modi की अपील पर भड़के इस राज्य के सीएम
'अखिलेश यादव को सीएम बनने का रास्ता नहीं मिलेगा'
सपा चीफ को करारा जवाब देते हुए मायावती ने कहा कि मुझे राष्ट्रपति बनाने का सपना देख रहे लोग, इसे भूल जाएं. मायावती ने कहा, 'ये लोग ऐसा इसलिए चाहते हैं कि उनके लिए यूपी का सीएम बनने का रास्ता साफ हो जाए, जोकि संभव नहीं है. इस बार यूपी के मुसलमानों और यादवों ने भी अपना वोट देकर भी देख लिया है. कई पार्टियों से गठबंधन भी करके देख लिया, फिर भी सपा सरकार नहीं बना पाई.'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Mayawati ने क्यों कहा कि वह राष्ट्रपति नहीं, यूपी की सीएम और देश की पीएम बनना चाहती हैं?