Vistara Airlines Bomb Threat: 'विमान में बम है', यदि आप यह लाइन लिखी देखेंगे तो निश्चित तौर पर आपके होश उड़ जाएंगे. आप चाहेंगे कि आपका पायलट सबसे पहले विमान को नीचे उतार दे, लेकिन विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान में इसके उलट हुआ है. लंदन से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बुधवार को बम होने की धमकी मिलने के बावजूद पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराई. इसके बजाय पायलट 290 यात्रियों के साथ विमान को उड़ाता रहा और करीब साढे़ तीन घंटे बाद दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पहुंचने पर ही विमान को लैंड कराया. विमान और यात्रियों के सामान की जांच में सबकुछ ठीक पाए जाने पर सभी ने राहत की सांस ली है. हालांकि इस सुरक्षा जांच के चलते यात्रियों को करीब 5 घंटे तक एयरपोर्ट पर ही फंसे रहना पड़ा है.
टॉयलेट में लिखकर रखी थी धमकी
किसी यात्री ने विमान के टॉयलेट के अंदर एक टिश्यू पेपर पर धमकी लिखकर छोड़ दी थी. इस टिश्यू पेपर पर विमान में बम होने का संदेश लिखा गया था. एक अन्य यात्री ने टॉयलेट में यह पर्चा देखकर तत्काल क्रू मेंबर को इसकी सूचना दी. क्रू मेंबर ने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पहले विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन फिर पायलट ने उसे उड़ाते रहने का फैसला किया.
दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई सघन जांच
धमकी वाला पर्चा मिलने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद पायलट ने विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर सुरक्षित लैंड करा लिया. विमान को सीधे आइसोलेशन-बे में पार्क किया गया. सभी यात्रियों को नीचे उतारने के बाद विमान की सघन तलाशी ली गई. सभी यात्रियों के सामान की भी जांच की गई. इस पूरी जांच में कुछ नहीं मिला है.
क्या बताया है कंपनी ने
विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने भी इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बम की धमकी वाला नोट लंदन से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या यूके 018 में मिला था. क्रू स्टाफ ने प्रोटोकॉल के तहत इसकी जानकारी संबंदित अधिकारियों को दी. इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग के बाद आइसोलेशन में अनिवार्य जांच कराई गई, जिसमें अधिकारियों को पूरा सहयोग दिया गया. जांच में कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.
(Agency Input)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'प्लेन में बम है' दिल्ली आ रहे विमान के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखा, फिर पायलट ने लिया ये फैसला