डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ में आज से विष्णुदेव साय सरकर की शुरुआत हो रही है. शपथ ग्रहण से पहले नारायणपुर में आईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 1 जवान शहीद हो गया है, वहीं 1 अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गया है. शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेता पहुंचने वाले हैं.
विष्णुदेव साय चार लोकसभा सांसद रहे हैं, वहीं तीन बार उन्हें राज्य भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कमान सौंपी जा चुकी है. उनका शपथ ग्रहण रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाला है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर करीब 10 राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेने वाले हैं.
विष्णुदेव 59 साल की उम्र में वे राज्य के मुख्यमंत्री बन रहे हैं. वे राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हैं. वह मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. पूर्व सांसद का मुख्यमंत्री चुना जाना हर किसी को चौंकाने वाला रहा है. विष्णुदेव साय के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है.
विष्णु देव साय के साथ विजय शर्मा और अरुण साव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह स्पीकर होंगे. शपथ ग्रहण में शामिल होने देश के कोने-कोने से दिग्गज राजनेता पहुंच रहे हैं.
- Log in to post comments
छत्तीसगढ़ में आज से 'विष्णु राज', शपथ ग्रहण से पहले नक्सली हमला, 1 जवान शहीद