डीएनए हिंदी: भगवंत मान (Bhagwant Mann) की कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों में एक नाम डॉ. विजय सिंगला (Dr. Vijay Singla) का भी है. आप कैबिनेट के चेहरे 52 वर्षीय डॉ. विजय सिंगला मनसा सीट से विधायक (Mansa Assembly Seat) हैं और उन्होंने कांग्रेस नेता और मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को बड़े अंतर से हराया है.

पिछली बार हारे थे चुनाव

साल 2017 के विधानसभा चुनावों में वो कांग्रेस से हार गए थे. वहीं इस बार आप की ऐसी आंधी चली की सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) जैसे पापुलर चेहरे को भी हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद सिंगला ने पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जिसका अब उन्हें ईनाम मिल रहा है.

पेशे से डॉक्टर हैं सिंगला

आपको बता दें कि विजय सिंगला पेशे से विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति क़रीब 6.5 करोड़ तक है. वो भी पहली बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने इस चुनाव में सिद्धू मूसेवाला को 63 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.

सिद्धू मूसेवाला की तय मानी जा रही थी जीत

सिद्धू मूसेवाला पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने गायक हैं. मूसेवाला से चुनाव लड़ने के कारण मानसा सीट काफी चर्चा में थी. ऐसा माना जा रहा था कि मानसा सीट पर मूसेवाला किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देंगे.

यह भी पढ़ें- अन्ना आंदोलन के बाद AAP से जुड़े थे Gurmeet Singh, अब बनेंगे Bhagwant Mann की कैबिनेट में मंत्री

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Vijay Singla to join Bhagwant Mann's cabinet, had defeated Sidhu Musewala by a huge margin
Short Title
63 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं डॉ विजय सिंगला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vijay singla
Date updated
Date published