डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि बैंकों का ऋण चुकाए बिना विदेश भाग जाने वाले कारोबारियों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति अब तक जब्त की गई है.

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि तीनों कारोबारियों ने अपनी कंपनियों के माध्यम से सरकारी बैंकों से बेईमानी से निधियां निकालकर धोखाधड़ी की है, जिसके परिणाम स्वरूप सरकारी क्षेत्र के बैंकों को कुल 22585.83 करोड़ रुपये की हानि हुई है.

पढ़ें- West Bengal: गृह मंत्रालय ने आठ लोगों की मौत के मामले में ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी

उन्होंने कहा, "15 मार्च 2022 के अनुसार इनमें से 19111.20 मूल्य की संपत्तियां धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त की गई हैं." उन्होंने कहा कि इनमें से 15,113.91 करोड़ रुपये की संपत्तियां सरकारी क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ 335.06 करोड रुपये मूल्य की संपत्तियां जब्त कर भारत सरकार को दे दी गई हैं.

पढ़ें- Samajwadi Party को बड़ा झटका! विधानपरिषद चुनाव में इन दो उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिनांक 15 मार्च 2022 के अनुसार इन मामलों में धोखाधड़ी से निकाली गई कुल निधि में से 84.61 प्रतिशत जब्त कर ली गई है और बैंकों को हुई कुल हानि का 66.91 प्रतिशत बैंकों को वापस दे दिया गया है. उन्होंने कहा, "यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि एसबीआई के नेतृत्व में बैंकों के संघ ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें सौंपी गई यात्रियों को बेचकर 7975.27 करोड रुपये वसूल कर लिया है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Vijay Mallya Nirav Modi Mehul Choksi property attached
Short Title
Mallya, Nirav Modi और Choksi के खिलाफ सरकार ने अबतक की क्या कार्रवाई?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit- DNA
Caption

Image Credit- DNA

Date updated
Date published