डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के वेल्लोर के कई गांवों में पोंगल के मौके पर जल्लीकट्टू का आयोजन हुआ था. इस दौरान मूनचूरापट्टु गांव में एक युवक के साथ हादसा हो गया. जल्लीकट्टू देखने आए युवक को बैल ने टक्कर मार दी थी. 

वीडियो में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
वीडियो में दिख रहा है कि युवक को बैल ने टक्कर मार दी. इसके बाद काफी दूर तक वह घिसटते हुए गया. हालांकि, मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया लेकिन युवक के गले पर काफी चोटें आई हैं. 

क्या है जल्लीकट्टु खेल
जल्लीकट्टू तमिलनाडु का 400 सालों  से भी ज्यादा पुराना पारंपरिक खेल है. फसलों की कटाई के अवसर पर पोंगल के समय हर साल आयोजित किया जाता है. इस खेल में बैलों के सींगों में सिक्के या नोट फंसाकर रखे जाते हैं. फिर उन्हें भड़काकर भीड़ में छोड़ दिया जाता है, ताकि लोग सींगों से पकड़कर उन्हें काबू में करें.

Url Title
VIDEO A man got caught in the rope of an ox ON JALLIKATTU EVENT ON PONGAL
Short Title
Jallikattu दौड़ देखने आए युवक को बैल ने यूं घसीटा, देखकर आंखे खुली रह जाएंगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JALLIKATTU
Date updated
Date published