डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के वेल्लोर के कई गांवों में पोंगल के मौके पर जल्लीकट्टू का आयोजन हुआ था. इस दौरान मूनचूरापट्टु गांव में एक युवक के साथ हादसा हो गया. जल्लीकट्टू देखने आए युवक को बैल ने टक्कर मार दी थी.
वीडियो में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
वीडियो में दिख रहा है कि युवक को बैल ने टक्कर मार दी. इसके बाद काफी दूर तक वह घिसटते हुए गया. हालांकि, मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया लेकिन युवक के गले पर काफी चोटें आई हैं.
Jallikattu हादसे का वीडियो आया सामने, यहां देखें#Tamilnadu #Jallikattu pic.twitter.com/Stq5bPm55e
— DNA Hindi (@DnaHindi) January 15, 2022
क्या है जल्लीकट्टु खेल
जल्लीकट्टू तमिलनाडु का 400 सालों से भी ज्यादा पुराना पारंपरिक खेल है. फसलों की कटाई के अवसर पर पोंगल के समय हर साल आयोजित किया जाता है. इस खेल में बैलों के सींगों में सिक्के या नोट फंसाकर रखे जाते हैं. फिर उन्हें भड़काकर भीड़ में छोड़ दिया जाता है, ताकि लोग सींगों से पकड़कर उन्हें काबू में करें.
- Log in to post comments