डीएनए हिंदी: उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को एक और विपक्षी पार्टी का समर्थन मिला है. तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता केशव राव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गेरेट अल्वा का समर्थन करेगी.टीआरएस के सांसद राव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने का फैसला किया है.

राव ने संसद के बाहर कहा कि टीआरएस सांसदों से उन्हें मत देने को कहा गया है. मार्गरेट अल्वा आज शाम टीआरएस के सांसदों से मुलाकात भी करेंगी. राष्ट्रपति चुनाव में टीआरएस ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था. अल्वा का मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव इस कल (6 अगस्त) को होगा.

ये भी पढ़ें- पार्थ चटर्जी की बेटी और दामाज पर कसा ED का शिकंजा, अमेरिका से बुलाकर होगी पूछताछ

कौन हैं मार्गरेट अल्वा?
मार्गरेट अल्वा के पास पर्याप्त राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव है. वह 1984 से 1985 तक संसदीय मामलों, युवा और खेल, महिला और बाल विकास मंत्रालय संभाल चुकी हैं. वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) रह चुकी हैं. मार्गरेट अल्वा संसदीय मुद्दों को भी बेहतर तरीके से जानती है्ं. वह कई हाउस पैनल में सदस्य रही हैं. वह विदेशी मामलों की भी बेहतर समझ रखती हैं. सूचना प्रसारण, महिला विकास, पर्यटन और परिवहन के क्षेत्र में भी वह काम कर चुकी हैं. साल 1974 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया था. साल 1999 में वह पहली बार लोकसभा के लिए चुनी गई थीं. फिर उन्होंने संसद का रुख नहीं किया. मार्गरेट अल्वा उत्तराखंड और राजस्थान की राज्यपाल भी रह चुकी हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Vice Presidential Election 2022 TRS to support opposition candidate Margaret Alva
Short Title
Vice Presidential: विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी TRS
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस की सीनियर लीडर मार्गेट अल्वा.
Caption

कांग्रेस की सीनियर लीडर मार्गेट अल्वा.

Date updated
Date published
Home Title

Vice Presidential Election: मार्गरेट अल्वा का खेमा हुआ और मजबूत, अब TRS ने दिया समर्थन