डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब अपने प्रशंसकों के बीच बुलडोजर बाबा (Bulldozer Baba) के नाम से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर बुलडोजर का इस्तेमाल किया है. ऐसे में वाराणसी में चाय के दुकान मालिक ने अपनी दुकान का नाम ' बुलडोजर बाबा टी स्टाॅल' रख दिया है.
25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के फिर से यूपी के सीएम के रूप में शपथ ली थी. इसी दिन चाय बेचने वाले दुकानदार ने अपने स्टाॅल का नाम 'बुलडोजर बाबा टी स्टाॅल' रखा था. दुकानदार ने अपने टी स्टाॅल का नाम सीएम योगी आदित्यनाथ को सलाम करने के मकसद से बदला है.
पढ़ें- रामनवमी पर उपद्रव करने वालों पर शिवराज का शिकंजा, ओवैसी ने बताया मुस्लिमों के खिलाफ साजिश
जानिए दुकान के मालिक ने क्या कहा
चाय की दुकान के मालिक राम सूरत यादव ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने में बुलडोजर की भूमिका से प्रभावित हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी दुकान का नाम बदलने का फैसला लिया है.
राम सूरत यादव और उनके बेटे चंद्रेश यादव ने कहा कि वे आदित्यनाथ की कार्यशैली से प्रभावित हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के सम्मान में अपनी दुकान का नाम बदला है. उन्होंने चाय के बारे में भी बात करते हुए कहा, "हमारी चाय भी बुलडोजर की तरह कड़क है."
पढ़ें- ABVP के इतिहास पर किताब का विमोचन करेंगे RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले
राम सूरत यादव ने कहा कि जिस दिन योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उसी दिन हमने अपनी चाय की दुकान का नाम बदल दिया था. उन्होंने कहा, "चाय की दुकान में लस्सी भी बिकती है और इसे 'गौशाला लस्सी भंडार' नाम दिया गया है. योगी आदित्यनाथ के पास बहुत सारी गायें हैं और यह उनके लिए एक ट्रिब्यूट की तरह है."
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments