डीएनए हिंदी: Indian Railway News- देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नेटवर्क तेजी से बढ़ता जा रहा है. रविवार (24 सितंबर) को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एकसाथ 9 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देंगे. इन ट्रेनों को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एकसाथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो 11 राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को और ज्यादा बेहतर बनाएंगी. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी रिलीज के मुताबिक, वंदे भारत फ्लीट में नई ट्रेनों की एंट्री देश को आपस में कनेक्ट करने और रेल यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधा देने की दिशा में अहम कदम है. केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ट्वीट में कहा है कि कल प्रधानमंत्री मोदी यहां जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.

किन राज्यों में चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेन

पीएम मोदी जिन 9 वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, वे 11 राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़िया बनाएंगी. इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिमी बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं. इन राज्यों के बीच निम्न वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन होने जा रहा है-

  1. उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Udaipur–Jaipur Vande Bharat Express)
  2. तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Tirunelveli-Madurai-Chennai Vande Bharat Express)
  3. हैदराबाद-बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस (Hyderabad–Bengaluru Vande Bharat Express)
  4. विजयवाडा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस वाया रेनगुंटा (Vijayawada–Chennai Vande Bharat Express via Renigunta)
  5. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna–Howrah Vande Bharat Express)
  6. कासरगौड़-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (Kasaragod-Thiruvananthapuram Vande Bharat Express)
  7. राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Rourkela-Bhubaneswar-Puri Vande Bharat Express)
  8. रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi-Howrah Vande Bharat Express)
  9. जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Jamnagar-Ahmedabad Vande Bharat Express)

कई घंटे कम हो जाएगा इन ट्रैक पर सफर

पीएमओ की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इन नौ ट्रेन के सफर के दायरे में आने वाले 11 राज्यों के बीच का सफर सुविधाजनक होने के साथ ही कई घंटे तक कम हो जाएगा, जैसे- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगौड़-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस इन शहरों के बीच चलने वाली मौजूदा ट्रेन से 3 घंटे तक कम समय लेंगी. इसी तरह हैदराबाद-बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण सफर का समय 2.5 घंटे और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण 2 घंटे तक कम हो जाएगा.

तीर्थस्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ाने का विजन

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इन 9 ट्रेन के जरिये अहम धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के पीएम मोदी के विजन को भी फोकस किया गया है. राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस से पुरी और मदुरै जैसे अहम तीर्थस्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इसी तरह विजवाडा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस वाया रेनीगुंटा रूट से तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vande Bharat Express updates PM Narendra Modi Inaugurate 9 Trains Tomorrow connect with these states
Short Title
PM Modi कल करेंगे 9 वंदे भारत का उद्घाटन, जानें किस-किस राज्य को मिलेगा तोहफा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vande bharat
Date updated
Date published
Home Title

PM Modi आज करेंगे 9 वंदे भारत का उद्घाटन, जानें किस-किस राज्य को मिलेगा तोहफा

Word Count
452