डीएनए हिंदी: आने वाले दिनों में माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi News) के धाम को जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए अपडेट है. कटरा से माता वैष्णो देवी के भवन को जाने वाले मार्ग पर पंछी हेलिपैड के पास भूस्खलन हुआ है, जिसके बाद माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा रोकने का फैसला किया है. यात्रा को कल सुबह 5 बजे तक के लिए रोक दिया गया है.
जम्मू संभाग में बारिश, कश्मीर में बर्फबारी जारी
बुधवार को भी जम्मू क्षेत्र में बारिश और कश्मीर में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने 6 और 7 जनवरी को खराब मौसम होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "6 और 7 जनवरी को मौसम खराब रहने की संभावना है, जबकि 9 जनवरी से इसमें सुधार शुरू होने की संभावना है."
न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 0.8, पहलगाम में माइनस 0.4 और गुलमर्ग में माइनस 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू शहर में न्यूनतम 11.6, कटरा में 9.7, बटोटे में 2.1, बनिहाल में 1.6 और भद्रवाह में 3.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम दर्ज किया गया.
यातायात विभाग ने यात्रियों को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी है क्योंकि लगभग 300 किलोमीटर लंबी सड़क पर खराब मौसम जारी है. श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई, जबकि अन्य खराब दृश्यता के कारण देरी से चलीं. जोजिला र्दे पर तेज बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है.
- Log in to post comments