डीएनए हिंदी: COVID-19, Omicron, Delta Variant के खतरे को देखते हुए भारत में जल्द ही 12 से 14 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सिनेशन ड्राइव शुरू हो जाएगी. यह सुविधा मार्च में शुरू हो जाएगी क्योंकि तब तक 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सिनेशन देने का लक्ष्य करीब-करीब पूरा हो जाएगा.

यह जानकारी National Technical Advisory Group on Immunisation (NTAGI) के चेयर मैन डॉक्टर एन के अरोड़ा ने दी है. उन्होंने कहा, करीब 7.4 करोड़ जनता 15 से 18 साल के बीच की है और अब तक 3.45 करोड़ को वैक्सीन लग चुकी है. 28 दिन बाद इनके दूसरे डोज का नंबर आ जाएगा तो साफ है कि मार्च में 12 से 14 की उम्र के बच्चों को वैक्सिनेटेड करने के बारे में सोचा जा सकता है.

साल 2021 की बात करें तो पिछले साल मार्च में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सिनेशन ड्राइव शुरू की गई थी. अप्रैल में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए वैक्सिनेशन शुरू कर दी गई थी.

फिलहाल ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए बूस्टर डोज भी शुरू हो चुका है. जो लोग दो वैक्सीन ले चुके हैं और बूस्टर के लिए एलिजिबल हैं उन्हें नोटिफिकेशन आने लगे हैं कि वे जल्द से जल्द बूस्टर डोज लें.

यह भी पढ़ें: Omicron और Delta Variant के बीच क्या होता है फर्क? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

Url Title
Vaccination drive against COVID 19 Omicron for 12 to 14 years children will begin in March
Short Title
12 से 14 साल के बच्चों के लिए मार्च में होगी Covid Vaccination की शुरुआत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vaccination
Caption

Vaccination 

Date updated
Date published
Home Title

 12 से 14 साल के बच्चों के लिए मार्च में होगी Covid Vaccination की शुरुआत