डीएनए हिंदी: आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर शासन प्रशासन ने कार्य तेज कर दिया है. बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को फोटोमीट्रिक पंजीकरण कराना अनिवार्य रहेगा. 

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों को 31 मार्च तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. कुमार ने सिलसिलेवार विभागीय अधिकारियों से व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने पर चर्चा की.

कोविड गाइडलाइन (Covid Guidelines) का पालन कराने के साथ गढ़वाल आयुक्त ने 31 मार्च तक यात्रा रूट पर पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है. अप्रैल के पहले सप्ताह में सभी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: भारत ही नहीं Pakistan और तुर्की के छात्रों के लिए भी ढाल बना तिरंगा, ऐसे पार किए Checkpoint

बता दें कि कोरोना संकट के चलते बीते दो साल से प्रभावित चारधाम यात्रा इस साल सुचारु होगी. चारधाम यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को फोटोमीट्रिक पंजीकरण कराना अनिवार्य रहेगा. दो साल से बंद चल रहा ऋषिकेश के चारधाम यात्रा टर्मिनल कंपाउंड में स्थित फोटोमीट्रिक पंजीकरण केंद्र 15 अप्रैल तक खुल जाएगा.

(इनपुट- आईएएनएस)

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Uttarakhand New instructions issued for Chardham Yatra 2022 photometric registration is mandatory
Short Title
चारधाम यात्रा के लिए नए निर्देश जारी, फोटोमीट्रिक पंजीकरण कराना अनिवार्य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uttarakhand: चारधाम यात्रा के लिए नए निर्देश जारी, फोटोमीट्रिक पंजीकरण कराना अनिवार्य
Date updated
Date published
Home Title

Uttarakhand: चारधाम यात्रा के लिए नए निर्देश जारी, फोटोमीट्रिक पंजीकरण कराना अनिवार्य