डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में बिगड़ते मौसम का खामियाजा इंसानों के अलावा पशुओं को भी भुगतना पड़ रहा है. मथानाऊ तोक के जंगल में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां आकाशीय बिजली गिरने से 350 बकरियों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग और एसडीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर पहुंच गईं.
बताया जा रहा है कि बार्सु क्षेत्र का एक किसान करीब 1200 भेड़-बकरियों को लेकर तोक के जंगल में चराने के लिए जा रहा था. डुंडा के खट्टूखाल के पाथ मथानाऊ तोक के पास पहुंचा ही था कि अचानक मौसम खराब हो गया. तभी तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली भेड़-बकरियों के झुंड के पास गिरी. जिसमें 350 बकरियों चपेट में आई गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बिजली कर्मचारियों ने किया शर्मनाक व्यवहार, सामान बचाने आधे कपड़े पहनकर दौड़ी बुजुर्ग महिला, 2 सस्पेंड
इलाके के तहसीलदार डुंडा प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से बकरियों के मरने की सूचना मिली है. इस संबंध में जिला प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग को जानकारी दी गई. जिसके बाद राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग और एसडीआरएफ टीमें मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौस में बार्सु क्षेत्र के लोग भेड़-बकरियों को चराने इस जंगल में जाते हैं.
ये भी पढ़ें- गरम तवे पर डोसे के बैटर की जगह खुद बैठ गए बाबा, देखिए हैरान करने वाला वीडियो
किसान ने की मुआवजे की मांग
किसान ने इस नुकसान के लिए सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है. बीजेपी स्थानीय नेता ने कहा कि पशुपालकों के साथ ही इस तरह के हादसे अकसर होते हैं, लेकिन पशुपालकों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री और पशुपालन मंत्री से पशुपालकों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lightning Deaths: उतराखंड में आसमान से बरसी आफत, चंद सेकंड में 350 बकरियों की चली गई जान