डीएनए हिंदी: पीएम Narendra Modi की लोकप्रियता के लिए कुछ भी कहना सूरज को दीपक दिखाने जैसी बात होगी. सभी जानते हैं कि पीएम मोदी का एक अलग ही जलवा है. कोई उनकी पॉलिसी का फैन है, कोई उनके बात करने के अंदाज का फैन है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो उनके अंदाज के कायल हैं. तभी तो एक महिला उन्हें सामने देख इतनी उत्साहित हो गई कि फ्लाइंग किस कर अपना प्यार जताया.
ये घटना उत्तराखंड के हल्द्वानी है. जहां प्रधानमंत्री मोदी गाड़ियों के अपने काफिले के साथ आगे बढ़ रहे थे. उनकी गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी. आस-पास उनकी सुरक्षा में तैनात स्टाफ था और सड़क के किनारे-किनारे मोदी फैन्स की कतार थी. लोग आवाज देकर उनका अभिवादन कर रहे थे. हाथ हिला रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलकर सभी को देख रहे थे और हाथ हिलाकर जवाब दे रहे थे. इसी दौरान एक महिला ने जो किया वह देखकर पीएम जरूर हंसे होंगे. लाल स्वेटर पहने भीड़ में खड़ी महिला ने जैसे ही पीएम मोदी की गाड़ी को करीब पाया तो उसने एक फ्लाइंग किस की. ये वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
ANI द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में आप 0:30 सेकेंड पर उस महिला को देख सकते हैं. महिला ने बिना कुछ सोचे समझे अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
#WATCH | People greeted Prime Minister Narendra Modi in Haldwani, Uttarakhand earlier today pic.twitter.com/CPBOJpEFKS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2021
वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता के लिए पब्लिक में मौजूद किसी शख्स ने ऐसा किया है. मोदी जी की तरह ही राहुल गांधी, सचिन पायलट, शशि थरूर कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें अपनी स्मार्टनेस के चलते लोगों से कॉम्पलिमेंट्स मिलते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive: Bhupesh Baghel ने कहा- कालीचरण के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, लगेगा देशद्रोह कानून
- Log in to post comments