डीएनए हिंदी: पीएम Narendra Modi की लोकप्रियता के लिए कुछ भी कहना सूरज को दीपक दिखाने जैसी बात होगी. सभी जानते हैं कि पीएम मोदी का एक अलग ही जलवा है. कोई उनकी पॉलिसी का फैन है, कोई उनके बात करने के अंदाज का फैन है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो उनके अंदाज के कायल हैं. तभी तो एक महिला उन्हें सामने देख इतनी उत्साहित हो गई कि फ्लाइंग किस कर अपना प्यार जताया.

ये घटना उत्तराखंड के हल्द्वानी है. जहां प्रधानमंत्री मोदी गाड़ियों के अपने काफिले के साथ आगे बढ़ रहे थे. उनकी गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी. आस-पास उनकी सुरक्षा में तैनात स्टाफ था और सड़क के किनारे-किनारे मोदी फैन्स की कतार थी. लोग आवाज देकर उनका अभिवादन कर रहे थे. हाथ हिला रहे थे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलकर सभी को देख रहे थे और हाथ हिलाकर जवाब दे रहे थे. इसी दौरान एक महिला ने जो किया वह देखकर पीएम जरूर हंसे होंगे. लाल स्वेटर पहने भीड़ में खड़ी महिला ने जैसे ही पीएम मोदी की गाड़ी को करीब पाया तो उसने एक फ्लाइंग किस की. ये वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

ANI द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में आप 0:30 सेकेंड पर उस महिला को देख सकते हैं. महिला ने बिना कुछ सोचे समझे अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता के लिए पब्लिक में मौजूद किसी शख्स ने ऐसा किया है. मोदी जी की तरह ही राहुल गांधी, सचिन पायलट, शशि थरूर कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें अपनी स्मार्टनेस के चलते लोगों से कॉम्पलिमेंट्स मिलते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Exclusive: Bhupesh Baghel ने कहा- कालीचरण के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, लगेगा देशद्रोह कानून

Url Title
Uttarakhand Haldwani woman passes a flying kiss for PM Narendra Modi
Short Title
VIDEO: भीड़ में महिला ने PM Narendra Modi को देखकर दी फ्लाइंग किस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Flying Kiss
Caption

Image Credit- Twitter/ANI Video Grab

Date updated
Date published