डीएनए हिंदी: योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल 2.0 में 52 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. नए मंत्रिमंडल में कई दिग्गज पूर्व मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. खराब परफॉर्मेंस की वजह से मंत्रियों को बाहर कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी में दो डिप्टी सीएम होंगे. बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम को बनाया जाएगा. एके शर्मा को भी कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है. लक्ष्मी नारायण चौधरी को भी कैबिनेट में जगह दी जा रही है. 

उत्तर प्रदेश को 2 डिप्टी सीएम मिले हैं. सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भी केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा डिप्टी सीएम बनाया गया है. ब्रजेश पाठक को भी उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. योगी कैबिनेट में सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह और धर्मपाल सिंह को जगह दी गई है.

सामने आ गई Yogi Cabinet की लिस्ट, इन 52 लोगों को मिलेगी योगी 2.0 में जगह

कैबिनेट में और कौन मंत्री हुए हैं शामिल?

योगी कैबिनेट में धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद और राकेश सचान को जगह मिली है. अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद को भी कैबिनेट में जगह मिली है.

किन मंत्रियों को मिला स्वतंत्र प्रभार?

नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रविंद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु को स्वतंत्र प्रभार मिला है.

Yogi Adityanath Oath LIVE: दिनेश शर्मा की जगह बृजेश पाठक होंगे डिप्टी सीएम! कैबिनेट से बाहर हुए कई दिग्गज मंत्री

राज्यमंत्री बनेंगे ये विधायक

योगी मंत्रिमंडल में मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीप पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान वाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला,  राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश अजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम को भी राज्य मंत्री बनाया गया है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
ऐतिहासिक होगा Yogi Adityanath का शपथग्रहण समारोह, अंबानी से लेकर विवेक अग्निहोत्री तक... जानें कौन-कौन होंगे शामिल
Yogi Adityanath का शपथग्रहण आज, मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिल सकती है जगह

Url Title
Uttar Pradesh Yogi UP Government Cabinet List of Names Ministers Full list
Short Title
सामने आ गई Yogi Cabinet की लिस्ट, इन 52 लोगों को मिलेगी योगी 2.0 में जगह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yogi Adityanath with Keshav Prasad Maurya. (File Photo-PTI)
Caption

Yogi Adityanath with Keshav Prasad Maurya. (File Photo-PTI)

Date updated
Date published