डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों की आबादी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कई शहरों में लोग बुरी तरह से त्रस्त हैं. नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहरों में भी कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. इन शहरों में आवारा कुत्ते अब सीरियस मुद्दा बन गए हैं. कुत्ता काटने की घटनाएं भी महानगरों में बढ़ी हैं. इस बारे में एक्शन लेने की बात कही जाती है लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं होती है. कागजी कार्रवाई खूब होती है लेकिन आम जनता को राहत मिलती दिखाई नहीं देती है.

सबसे ज्यादा नोएडा और गाजियाबाद इधर कुछ दिनों में अगर सुर्खियों में रहता है तो डॉग अटैक के लिए. रोजाना कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें बच्चों को बुजुर्गों और आम लोगों को सड़कों पर, सोसाइटियों के अंदर और पार्कों में घूम रहे आवारा कुत्ते अपना निशाना बनते दिखाई देते हैं.

नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा आतंक
नोएडा और गाजियाबाद में आने वाले मामलों की बात करें तो तकरीबन 500 से ज्यादा मामले रोजाना डॉग बाइट के सामने आते हैं. साथ ही करीब 1.25 लाख से ज्यादा कुत्ते यहां सड़को पर घूम रहे हैं. गाजियाबाद नगर निगम ने बताया कि साल 2013 से कुत्तों की नसबंदी शुरू हुई, ताकि उनकी संख्या न बढ़ सके. पिछले 10 साल में नगर निगम 24,580 कुत्तों की नसबंदी कर चुका है. जबकि आवारा कुत्तों की संख्या यहां 60 हजार से ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें- केरल में धमाके बाद सक्रिय हुई NIA, गृहमंत्री की हादसे पर नजर, मोर्चा संभालेंगे NSG के जवान

नोएडा अथॉरिटी में रजिस्टर्ड हैं 10,000 पालतू कुत्ते 
नोएडा प्राधिकरण के एनपीआर ऐप पर करीब 10 हजार पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. नोएडा प्राधिकरण ने दावा किया है कि अभी 40 से 45 हजार कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है. इसके बाद भी कुत्तों की तादाद कम नहीं हो रही. नोएडा अथॉरिटी ने कुत्ते पकड़ने के लिए दो एजेंसियां हायर की हैं. एजेंसियां दावा करती हैं कि हर महीने 1200 कुत्ते पकड़े जा रहे हैं. जिले के सरकारी अस्पताल में हर साल करीब 40 हजार एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए जाते हैं.

कुत्तों के लेकर बंटे हैं समाज के लोग
कुत्तों को लेकर कुत्ता प्रेमी और आम लोगों के बीच जंग लगातार जारी है. बीते 9 अक्टूबर को नोएडा की एक सोसाइटी से सामने आए वीडियो में दो महिलाएं आपस में बहस कर रही हैं और मामला हाथापाई तक आ गई. इसमें एक महिला स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाती है और दूसरी उसका विरोध कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Meri Maati Mera Desh क्यों निकाली जा रही है यह यात्रा, क्या है मकसद

महिलाओं ने इतना हंगामा मचाया कि देखते ही देखते सेक्टर के लोग इकट्ठा हो गए. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर दो महिला आपस में हाथापाई कर रही हैं. एक महिला सेक्टर में स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थी. तभी सेक्टर में रहने वाली एक महिला और युवक ने डॉग को खाना खिलाने से मना किया. यह वीडियो सेक्टर-40 का बताया जा रहा है.

पार्क-कैंपस हर जगह फीडिंग कराते हैं कुत्ता प्रेमी
आरोप है कि पार्क और परिसर में जगह-जगह फीडिंग कराई जाती है. इस वजह से पार्क में कुत्ते रहने लगे हैं और लोगों में डर बना हुआ है. डॉग्स किसी के भी घर में घुसकर गंदगी कर देते हैं. इसको लेकर कई बार डॉग लवर्स और निवासियों के बीच कहासुनी हुई है. रविवार को भी इसी मुद्दे को लेकर परिसर में दो पक्षों में झड़प हुई है. यह कोई पहली घटना नहीं है. इस तरीके की घटना हाई राइज सोसाइटी में आम हो गई हैं. 

अक्सर भिड़ते हैं पशु प्रेमी और आम जनता
एक तरफ पशु प्रेमी और दूसरी तरफ आम जनता आमने-सामने आ जाती है. पशु प्रेमी कुत्तों को कहीं भी खाना खिलाते हैं और उसके बाद धीरे-धीरे वहां पर आवारा पशु जमा होने लगते हैं. लेकिन उनको वहां से अगर खाना मिलना बंद हो जाता है तो कहीं ना कहीं वह आक्रामक हो जाते हैं और आम जनता को अपना शिकार भी बनाते हैं. इसीलिए आम जनता ऐसे पशु प्रेमियों के विरोध में रहती है जो कुत्तों को उनके तय किए गए निश्चित जगह पर खाना नहीं खिलते हैं और कहीं भी उन्हें खाना खिलाने के लिए खाना खिलाने के लिए डाल देते हैं. (इनपुट: IANS)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uttar Pradesh Tops List In Population Attacks Of Stray Dogs In India
Short Title
यूपी में कुत्तों का आतंक, 20 लाख से ज्यादा हुई आबादी, डरा रहे डॉग अटैक के मामले
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आवारा कुत्तों ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें.
Caption

आवारा कुत्तों ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें. 

Date updated
Date published
Home Title

यूपी में कुत्तों का आतंक, 20 लाख से ज्यादा हुई आबादी, डरा रहे डॉग अटैक के मामले
 

Word Count
741