डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में बढ़ते कोविड -19 (Covid-19) महामारी की स्थिति को देखते हुए स्कूल और कॉलेज सहित राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान (Educational Institutes) 30 जनवरी तक बंद रहेंगे. शनिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि इस दौरान ऑनलाइन (Online Classes) जारी रहेंगी. राज्यभर के स्कूलों में फिजिकल अटेंडेंस पर रोक रहेगी.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सूबे में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,740 नये मरीज सामने आए थे वहीं 16 संक्रमितों ने जान गंवा दी थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16,740 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,33,165 हो गई है.
Gender Neutrality : अब Sir या Madam नहीं, सिर्फ Teacher कहेंगे केरल के इस स्कूल के छात्र
सूबे में अब तक कोविड से संक्रमित होकर 23,038 लोगों ने जान गंवाई है. लखनऊ में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 2,660 नए मामले सामने आए जबकि गौतमबुद्धनगर में 1011, गाजियाबाद में 912, कानपुर नगर में 887, मेरठ में 771 और वाराणसी में 513 संक्रमित मिले. राज्य में शनिवार तक लखनऊ, जौनपुर, रामपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई थी. गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, शामली, शाहजहांपुर, ललितपुर, अंबेडकरनगर, औरैया और मऊ में एक-एक मरीजों की मौत हुई है.
शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा और स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा था कि बीते 24 घण्टे में 15,757 तथा अब तक 18,13,485 लोग कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
कितने लोगों का चल रहा है इलाज?
शनिवार तक राज्य में कोरोना के 96,642 मरीजों का इलाज चल रहा है. 94,002 मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है और इलाज चल रहा है. बाकी मरीजों का सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में उपचार चल रहा है. कोविड से केवल 1.5 प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं.
कितने लोगों एक दिन में लगी वैक्सीन?
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कुल 2.37 लाख से सैंपल की जांच की गई थी. यूपी में कोविड वैक्सीनेशन का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. शुक्रवार को एक दिन में कुल 22,28,668 डोज लोगों को लगाई गई जिनमें 15 से 18 साल के बच्चों को 3,36,373 वैक्सीन डोजें दी गईं.
यह भी पढ़ें-
Antibiotics-Steroids का ज्यादा इस्तेमाल सेहत पर पड़ सकता है भारी
COVID : औरतों को Vaccine लगाने में पीछे हैं Metro Cities, बिहार-असम हैं बेहतर परफ़ॉर्मर
- Log in to post comments
UP में बढ़े Covid केस, 30 January तक बंद रहेंगे स्कूल, कैसे होगी पढ़ाई?