Shahjahanpur News: चाइनीज मांझे के कारण एक बार फिर एक व्यक्ति को मौत का शिकार होना पड़ा है. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की गर्दन शनिवार को रास्ते में लटके चाइनीज मांझे से कट गई. हादसा इतना भयानक था कि सिपाही की गर्दन पूरी तरह कटकर एकतरफ लटक गई. सिपाही बाइक समेत सड़क पर गिर गया और एक ही पल में उसकी तड़पकर वहीं मौत हो गई. वहां से गुजर रहे लोग उसे जल्दी से उठाकर मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अभियोजन कार्यालय में तैनात था सिपाही
हादसे का शिकार हुए सिपाही की पहचान शाहरुख हसन (32 साल) के तौर पर हुई है, जो अभियोजन कार्यालय में तैनात थे. मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले शाहरुख रोजाना की तरह शनिवार दोपहर अभियोजन कार्यालय जा रहे थे. दोपहर करीब 12.15 बजे राजघाट चौकी की तरफ से वह बाइक लेकर बरेली मोड़ की तरफ जा रहा था. अजीजगंज में दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने हवा में चाइनीज मांझा लटका हुआ था, जो तेज रफ्तार से आ रहे शाहरुख हसन के गले में लिपट कर कस गया.
तेज स्पीड के कारण पूरी तरह कट गई गर्दन
हादसे के समय बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि मांझा कसते ही शाहरुख की गर्दन को उसने छुरी की तरह काटकर अलग कर दिया. बाइक स्लिप होकर गिर गई और शाहरुख के गले से खून का फव्वारा छूट पड़ा. पूरी सड़क खून से लाल हो गई. आसपास के लोग उसे ई-रिक्शा में बैठाकर घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसके परिजनों को अमरोहा में घटना की सूचना दे दी है.
अधिकारी बोले- चाइनीज मांझे के खिलाफ चलेगा अभियान
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस के आला अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. वहां लोगों ने चाइनीज मांझे के कारण लगातार हादसे होने पर रोष जताया. उन्होंने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद उसकी बिक्री होने को लेकर भी हंगामा किया. इसके बाद अधिकारियों ने जनता को चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का आश्वासन दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बाइक पर जा रहे सिपाही की गर्दन चाइनीज मांझे से कटकर लटकी, तड़पकर एक पल में हो गई मौत