Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण का दावा कर रही है, लेकिन कम से कम मुरादाबाद में तो ऐसा महसूस नहीं हो रहा है. मुरादाबाद जिले में 20 दिन के अंदर दूसरी बार महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात महिला पुलिसकर्मी हीं मनचलों की छेड़छाड़ का शिकार हो गई हैं. छेड़छाड़ रोकने के लिए गठित महिला पुलिस के एंटीरोमियो स्क्वॉयड के गश्त करने के दौरान मनचलों ने उनसे छेड़छाड़ की हैं और अश्लील इशारे करते हुए फब्तियां कसी हैं. हालांकि महिला पुलिसकर्मियों ने भी हौसला दिखाते हुए उन मनचलों को वहीं दबोच लिया और थाने ले आईं, लेकिन यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
मुंढापांडे इलाके की है घटना
मुरादाबाद पुलिस का एंटीरोमियो स्क्वॉयड मुंढापांडे इलाके में जीप से गश्त लगा रहा था. इसी दौरान दलपतपुर ब्लॉक के पास महिलाओं के साथ कुछ बाइक सवार छेड़छाड़ कर रहे थे. पुलिस जीप को देखकर वे बाइक सवार वहां से निकल गए. महिला पुलिस टीम जब उनका पीछा करते हुए पास पहुंची तो मनचलों ने उन पर भी अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी और अश्लील इशारे करने लगे. यह घटना इसी मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है.
बाइक के नंबर से दबोचे गए सारे मनचले
महिला पुलिसकर्मियों की पूरी कोशिश के बाद भी सारे मनचले उस समय बाइक पर सवार होने के चलते फरार होने में सफल रहे. एक बाइक सवार इस चक्कर में घायल भी हो गया. हालांकि एंटी-रोमियो स्क्वॉयड ने उनकी बाइक के नंबर नोट कर लिए और इसकी मदद से सभी के पते तलाशकर उन्हें दबोच लिया है. सभी को जेल भेजा गया है.
20 दिन में महिला पुलिस से दूसरी बार छेड़छाड़
मुरादाबाद में महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ की कई घटनाएं हो चुकी हैं. करीब 20 दिन पहले भी सिविल लाइंस थाना इलाके में एक महिला सिपाही से छेड़छाड़ की गई थी. सलवार-सूट पहनकर जा रही इस महिला पुलिसकर्मी को कई लड़कों ने घेरकर छेड़छाड़ की थी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई थी और उसके नाजुक अंगों को दबाने की कोशिश की गई थी. इससे महिला पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट आई थी. हालांकि बाद में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रोमियो पकड़ रही महिला पुलिस से ही छेड़छाड़, मुरादाबाद में मनचलों के हौसले बुलंद