Mathura News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भले ही गुंडागर्दी पर अंकुश लगा देने का दावा कर रहे हैं, लेकिन दबंगों के हौसले अब भी बुलंद हैं. मथुरा में मामूली सी कहासुनी के बाद दबंगों ने अपनी शादी के लिए पार्लर से तैयार होकर लौट रहीं दो सगी बहनों को दुल्हन के रूप में ही जमकर पीटा. इसके बाद उनके मुंह पर कीचड़ मल दिया. दबंगों का गुस्सा इससे भी कम नहीं हुआ. वे सीधे विवाह मंडप में पहुंच गए. वहां भी उन्होंने बारात के साथ जमकर मारपीट की और दूल्हे के पिता का सिर डंडा मारकर फोड़ दिया. इससे बारात नाराज हो गई और दूल्हे ने रिश्ता तोड़ दिया. इसके बाद दूल्हा बिना शादी किए ही बारात वापस लेकर चला गया. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमे में नामजद किए गए 10 लोगों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है.

दबंगों का यह तांडव रिफाइनरी इलाके में हुआ
मथुरा के रिफाइनरी थाना इलाके के गांव करनावल में शुक्रवार रात को एक परिवार की दो बेटियों की शादी थी. जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों बहनें अपने फूफा की कार में सवार होकर टाउनशिप के एक ब्यूटी पार्लर में गई थीं. इस दौरान एक बहन की बारात गोवर्धन थाना इलाके के सामूखेड़ा गांव से विवाह मंडप पहुंच गई. मेकअप के बाद रात करीब 8 बजे दोनों दुल्हन कार में सवार होकर लौट रही थीं. करनावल गांव के कच्चे रास्ते पर बाइक सवार युवकों से दुल्हन के फूफा की कहासुनी हो गई. बाइक सवार युवकों ने कार चला रहे फूफा को बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया. दोनों बहनों ने बचाने की कोशिश की तो युवकों ने उनके चेहरे पर कीचड़ मलने के बाद गाली-गलौच करते हुए उनके साथ भी जमकर मारपीट की.

दुल्हनों को पीटने के बाद बारात पर किया हमला
दुल्हनों को पीटने के बाद भी दबंगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. दबंग युवक विवाह मंडप भी पहुंच गए. वहां भी उन्होंने दुल्हनों और उनके परिवार को लेकर गाली-गलौच करनी शुरू कर दी. बारातियों ने ऐतराज जताया तो उनके साथ भी युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. बीचबचाव करने आए दुल्हे के पिता का भी डंडा मारकर सिर फोड़ दिया गया. इस घटना से दूल्हा और उसका परिवार भड़क गए और रिश्ता तोड़कर बिना शादी किए ही बारात वापस लेकर लौट गए. 

10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा
दुल्हन पक्ष ने इस मामले में 10 नामजद लोगों और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Uttar Pradesh Crime dabang beat brides attacked on marriage place broken groom father head over minor quarrel in mathura Yogi Adityanath Read Mathura News
Short Title
Uttar Pradesh में 'दबंग राज', दुल्हनों के मुंह पर कीचड़ मली, दूल्हे के पिता का स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mathura में दबंगों के हमले में घायल दुल्हनें.
Caption

Mathura में दबंगों के हमले में घायल दुल्हनें.

Date updated
Date published
Home Title

यूपी में 'दबंग राज', दुल्हनों के मुंह पर कीचड़ मली, दूल्हे के पिता का सिर फोड़ा, वापस लौटी बारात

Word Count
486
Author Type
Author