Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और 11 अन्य लोग घायल हुए हैं. हादसा उस समय हुआ, जब गोंडा-बहराइच रोड पर बेहद तेज गति से जा रहे टेंपो में सामने से ओवरटेक करके आ रही बस ने सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही टेंपो के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि टेंपो में बैठे सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो दावत-ए-वलीमा (शादी की दावत) खाने के लिए जा रहे थे. इनमें से 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद गोंडा-बहराइच रोड पर जाम लग गया है. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से भी कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दावत में देरी के कारण ड्राइवर से चलवा रहे थे तेज टेंपो
बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मीडिया को बताया कि मरने वाले उसूलपुर थाना इलाके के इरई गांव के रहने वाले थे. सभी एक ही परिवार के लोग थे, जो थाना हुजूरपुर इलाके के कोल्हुआ गांव में अपने एक रिश्तेदार मोहम्मद याकूब के वलीमा में शामिल होने जा रहे थे. दावत में जाने के लिए उन्होंने एक टेंपो बुक करा रखा था, जिसमें सवार होकर पूरा परिवार वलीमा में शामिल होने जा रहा थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टेंपो ओवरलोडेड था, जिस पर बाहर भी लोग खड़े हुए थे. दावत में देरी होने के चलते परिवार के कहने पर ड्राइवर टेंपो को ओवरस्पीड पर चला रहा था.
टक्कर लगते ही कई फीट दूर गिरे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोंडा रोड पर खुटहना इलाके में टेंपो के पहुंचने पर सामने से एक बस तेज गति से आ रही थी. बस ड्राइवर ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की, तब तक टेंपो भी सामने से पहुंच गया. तेज गति से होने के कारण टेंपो ड्राइवर एकदम ब्रेक नहीं लगा सका और बस व टेंपो की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और उस पर बाहर की तरफ खड़े लोग कई फीट दूर जाकर पड़े.
इन लोगों की हो गई मौके पर ही मौत
टेंपो के परखच्चे उड़ते ही 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं. मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर लोग मौके पर दौड़े और घायलों को टेंपो के टुकड़ों में से निकाला. पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण 5 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है. डीएम बहराइच के मुताबिक, टेंपो में सवार 16 लोगों में से 2 महिलाओं मरियम (65) और मुन्नी(45), एक आदमी अमजद (45) और 2 बच्चों अजीम (12) व फहद (5) की मौत हो गई है. गोंडा-बहराइच मार्ग पर जाम लग गया, जिसे खुलवाने के लिए बहराइच पुलिस जुटी हुई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bahraich में बस की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए, जिनमें फंसे घायलों को निकालने की कोशिश करते लोग.
कार की स्पीड से दौड़ा रखा था टेंपो, बस की टक्कर से उड़े परखच्चे, शादी में जा रहे परिवार के 5 लोगों की मौत