Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट के विधायक नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में हैं. अलग-अलग कारणों से हमेशा विवादों में रहने वाले नंद किशोर गुर्जर सड़क पर सब्जी बेचने के बाद अब बर्तन बेचते हुए दिखाई दिए हैं. उनके सब्जी के बाद अब बर्तन बेचने की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि विधायक के ऐसा करने के पीछे एक खास कारण है, जिसे जानकर आप भी उनके इस काम का समर्थन करते हुए दिखाई देंगे.
पहले जान लीजिए क्या है पूरा मामला
दरअसल लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के उस आदेश का विरोध कर रहे हैं, जिसमें साप्ताहिक बाजार नहीं लगाए जाने का आदेश दिया गया है. साप्ताहिक बाजार हटाने का विरोध करने के दौरान एक कैंसर पीड़ित दुकानदार की पुलिस द्वारा पिटाई कर देने से यह मामला और भड़क गया है. लोनी विधायक ने इंदिरापुरम पहुंचकर साप्ताहिक बाजार लगाने वालों के समर्थन में पहले सड़क पर सब्जी बेची और उसके बाद अब बरेतन बेचकर विरोध जताया है.
दो लाख परिवारों की रोजी-रोटी पर आएगा संकट
गाजियाबाद पुलिस कमिश्ननर ने कुछ समय पहले शहर में सड़कों पर साप्ताहिक बाजार नहीं लगाने का आदेश दिया था. इससे साप्ताहिक बाजारों में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. नंदकिशोर गुर्जर ने इसका विरोध किया है. उन्होंने जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला था. विधायक का दावा है कि साप्ताहिक बाजारों पर रोक लगाने से दो लाख से अधिक परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आएगा. ऐसे में इन्हें जबरन हटाना गलत है.
पुलिस पर मुख्य सचिव के आदेश नहीं मानने का लगाया आरोप
विधायक ने पुलिस कमिश्नर पर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के आदेशों को भी नकारने का आरोप लगाया है. मुख्य सचिव ने साप्ताहिक बाजारों को जारी रखने का आदेश दिया था, लेकिन इंदिरापुरम में दुकानदारों के बाजार लगाने पर पुलिस ने उन्हें जबरन हटाने की कोशिश की. इसी दौरान वहां पहुंचे नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में बर्तन बेचकर दुकानदारों का समर्थन दिया है.
'मोदी-योगी की छवि खराब कर रहे अधिकारी'
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि गरीबों को रोजगार देने के लिए मोदी और योगी सरकार योजनाएं चला रही है, लेकिन कुछ अधिकारी सरकार विरोधी मानसिकता के चलते उनकी छवि खराब कर रहे हैं. विधायक के इस रुख के बाद गाजियाबाद में साप्ताहिक बाजार को लेकर यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, और आने वाले दिनों में इस पर प्रशासन का अगला कदम क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी.
(Inputs- पीयूष गौड़)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पहले बेचे आलू-टमाटर, अब बर्तन की लगाई दुकान, ऐसा क्यों कर रहा ये BJP विधायक?