डीएनए हिंदी: यूपी के बिजनौर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इस बारे में जिस किसी ने भी सुना वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया. दरअसल यहां नवनिर्मित सड़क का शुभारम्भ करने पहुंची बीजेपी विधायक (BJP MLA) सुचि चौधरी (BJP MLA Suchi Chaudhary) ने सड़क पर नारियल तोड़ना चाहा तो नारियल तो टूटा नहीं, लेकिन सड़क जरूर टूट गई.
अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं विधायक
इसके बाद वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. लोगों का कहना है कि ये सड़क 1.16 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है. वहीं घटना के बाद विधायक नाराज हो गईं और उनके समर्थकों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, घटना से नाराज विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गईं और सड़क की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई.
एकदम से उखड़ गई नई सड़क
जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार की शाम बिजनौर से भाजपा विधायक सुची चौधरी सिंचाई खंड की नहटौर शाखा की नहर पटरी पर बनी 7 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने विधि-विधान से सड़क पर नारियल फोड़ा तो नारियल तो नहीं टूटा लेकिन जिस जगह नारियल पटका गया, उस जगह से नई बनी सड़क उखड़ गई. इस बाद विधायक के पति मौसम चैधरी ने फावड़ा मंगवाकर चलवाया तो सड़क एकदम से उखड़ने लगी.
उचित कार्रवाई की मांग
घटना के बाद नाराज विधायक ने उद्घाटन को वहीं रोक दिया और अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गई. विधायिका के धरने के बैठने की सूचना पर बिजनौर प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने बाद डीएम बिजनौर ने तत्काल एक जांच टीम गठित की और विधायक को अच्छी सामग्री लगाकर सड़क का निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया. फिलहाल टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है. विधायक ने भी घोटाले में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग की है.
- Log in to post comments