डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के औरैया के कुछ युवकों को उनका टशन महंगा पड़ा गया. यहां पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक औरैया शहर के आनेपुर गांव स्थित साईं मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे.

क्या है पूरा मामला? 
दरअसल बीते मंगलवार की शाम मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार व्हीकल चेकिंग की ड्यूटी पर थे. इस दौरान उनकी नजर एक बाइक पर सवार तीन लड़कों पर पड़ी.  कुमार युवकों को रोककर ट्रिपलिंग के बारे में पूछताछ कर ही रहे थे कि तभी उनका ध्यान एक और अजीब चीज पर गया. कुमार ने देखा कि युवकों ने बाइक की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर नंबर की जगह एक खास संदेश लिख रखा था. 

यह संदेश था, 'बोल देना पाल साहब आए थे'. फिर क्या था, तीनों युवकों को पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया गया. 

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए युवकों की पहचान दो भाई अंकित पाल और अनुज पाल के रूप में की गई है. वहीं तीसरे शख्स का नाम शिवम सिंह बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Karanvir Bohra ही नहीं ये एक्टर्स भी हो चुके हैं आर्थिक तंगी का शिकार, खुलासे से हर कोई रह गया था हैरान

'जिससे डरते थे वही बात हो गई'
इस पूरी घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई. एसपी ने ट्वीट कर लिखा, 'यह तो वही बात हो गई... राह में चलते मुलाकात हो गई जिससे डरते थे वही बात हो गई.' 

फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

Url Title
uttar pradesh auraiya bike tripling number plate bol dena pal sahab aaye the police took action against
Short Title
'बोल देना पाल साहब आए थे' टशन दिखा रहे थे युवक, एसपी ने दिया मजेदार जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
'बोल देना पाल साहब आए थे' टशन दिखा रहे थे युवक, एसपी बोले- जिससे डरते थे वही बात हो गई...
Date updated
Date published
Home Title

'बोल देना पाल साहब आए थे' टशन दिखा रहे थे युवक, Auraiya SP बोले- जिससे डरते थे वही बात हो गई...