डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेताओं में शुमार सतीश महाना उत्तर प्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं. शुक्रवार को योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण के बाद यह फैसला लिया गया है. सतीश महाना योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रहे हैं.
सतीश महाना को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं दी गई. अटकलें लगाई गई कि उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है. वह 8 बार विधायक चुने जा चुके हैं. स्पीकर के पद के लिए सर्वसम्मति से उनका चुनाव किया जा सकता है.
सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला गढ़ रही Yogi सरकार, क्या 2024 साधने की हो रही तैयारी?
ह्रदय नारायण दीक्षित की लेंगे जगह
सतीश महाना, ह्रदय नारायण दीक्षित की जगह अब विधानसभा स्पीकर होंगे. उन्हीं के नाम पर विधायकों की सहमति बनी है. इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी. सतीश महाना 1991 से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में वह आठवीं बार विधायक बने हैं.
कौन हैं सतीश महाना?
सतीश महाना बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे हैं. सतीश महाना कानपुर की कैंट सीट से पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. साल 2012 में परिसीमन के बाद बनी महाराजपुर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार 2012, 2017 और 2022 में जीत दर्ज की है. 2022 के विधासभा चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी फतेहबहादुर गिल को 80 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. यूपी में आठ चुनाव जीतने वाले सतीश महाना तीसरे विधायक हैं.
Yogi Cabinet 2.0 में दोबारा जगह बनाने वाले इन चेहरों पर लखनऊ से दिल्ली तक को भरोसा
योगी मंत्रिमंडल में कितने मंत्री?
योगी कैबिनेट में कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें से सबसे ज्यादा 20 मंत्री ओबीसी समुदाय से हैं जबकि 8 मंत्री दलित समुदाय से हैं. 7 ब्राह्मण, 6 ठाकुर, 4 बनिया, 2 भूमिहार, 1 कायस्थ, 1 सिख, 1 मुस्लिम, 1 आदिवासी और 1 पंजाबी खत्री समुदाय से है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Yogi Cabinet 2.0: शपथ लेते ही एक्शन में सीएम, अहम बैठक में समझाया सरकार का रोडमैप
Election 2022: 5 राज्यों में करारी हार के बाद एक्टिव हुईं Sonia Gandhi, मिशन हिमाचल पर नेताओं को क्या दी सलाह?
- Log in to post comments
Satish Mahana होंगे यूपी विधान सभा के स्पीकर! लगातार 8 बार बने हैं विधायक