Uttar Pradesh Assembly Bye Elections 2024: उत्तर प्रदेश में जिस घड़ी का इंतजार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के रिजल्ट के बाद से ही चल रहा था, वो घड़ी आ गई है. भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित करने के साथ ही यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) का भी ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर फिर से विधायक चुने जाने थे. चुनाव आयोग ने इनमें से 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान कराए जाने की घोषणा की है, लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर फिलहाल चुनाव नहीं कराए जाने का निर्णय लिया गया है. सपा विधायक के लोकसभा  सांसद बनने से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव नहीं कराए जाने के पीछे चुनाव आयोग ने एक खास कारण बताया है. चलिए हम आपको यह कारण बताते हैं.

पहले जान लीजिए क्यों खास है मिल्कीपुर सीट?

दरअसल मिल्कीपुर विधानसभा सीट अयोध्या जिले का हिस्सा है. लोकसभा चुनाव में भाजपा जिस राम मंदिर को बनाने के आधार पर वोट मांगने निकली थी, उस राम मंदिर की मौजूदगी वाले जिले यानी अयोध्या में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. इसे लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा की बेहद खिंचाई की थी. साथ ही भाजपा के अंदर भी यह बड़ा मुद्दा बना था. लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद भाजपा उम्मीदवार को मात देकर सांसद बने हैं. मिल्कीपुर विधानसभा सीट इन्हीं अवधेश प्रसाद की सीट है, जो उनके इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है. ऐसे में यह सीट भाजपा और सपा, दोनों के लिए नाक का सवाल बनी हुई है. एकतरफ भाजपा की कोशिश इस सीट को जीतकर लोकसभा चुनाव की हार को तात्कालिक मामला साबित करने की है. दूसरी तरफ, सपा अपनी इस सीट को बरकरार रखकर भाजपा को अयोध्या में ही धूल चटाने की कवायद कर रही है.

क्यों टाले गए हैं मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव?

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव एक कानूनी अड़चन के कारण टाले गए हैं. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में इस सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी, जबकि पू्र्व विधायक गोरखनाथ बाबा को यहां हार मिली थी. अपनी हार के बाद चुनाव परिणाम को गोरखनाथ बाबा ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में चुनौती दी थी. यह केस अभी तक हाई कोर्ट में लंबित है. इसी कारण चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव को फिलहाल टाल दिया है.

यूपी में इन सीटों पर होगा उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव घोषित नहीं होने के बाद भी 9 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. इन 9 सीट में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा सांसद बनने पर खाली की गई करहल सीट भी शामिल है, जो उनके लिए नाक का सवाल बताई जा रही है. इसके अलावा गाजियाबाद, मीरापुर, मझवां, सीसामऊ,  कुंदरकी, खैर, फूलपुर और कटहरी सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है.

यूपी में यह है उपचुनाव का पूरा शेड्यूल

  • यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी.
  • 25 अक्टूबर तक नामांकन होंगे, जबकि 28 अक्टूबर तक स्क्रूटनी व 30 अक्टूबर तक नाम वापसी होगी.
  • 13 नवंबर को इन सभी सीटों पर मतदान होगा और फिर 23 नवंबर को मतगणना के बाद रिजल्ट आएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Uttar Pradesh Assembly Bye Elections 2024 dates UP bypolls 2024 why no election on milkipur seat explained
Short Title
Uttar Pradesh Assembly Bye Elections 2024: यूपी की 9 सीट पर हो रहे तो मिल्कीपुर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uttar Pradesh Bypolls
Date updated
Date published
Home Title

यूपी की 9 सीट पर हो रहे तो मिल्कीपुर में क्यों घोषित नहीं हुईं तारीख, जानिए क्या है बात?

Word Count
578
Author Type
Author