डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिले के अचलगंज क्षेत्र में एख तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने लखनऊ-कानपुर हाइवे जाम कर दिया और जब मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि रविवार देर शाम करीब 7 बजे अचलगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आजाद मार्ग चौराहे के नजदीक एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी और कार को खींचता हुआ खाई में जा गिरा. उन्होंने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. उनमें से पांच की शिनाख्त छोटेलाल (32), शिवांग (30), विमलेश (60), रामप्यारी (45) और शिवानी (13) के रूप में हुई है जबकि एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बताया बकवास, सरकार से की बैन लगाने की मांग

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जबकि 4 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क रास्ता जाम कर दिया जिसकी वजह से लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

पुलिस ने रास्ता जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने कथित रूप से पुलिस पर पथराव कर दिया. बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
uttar pradesh accident Dumper and car collided on Lucknow Kanpur highway in Unnao 6 people died
Short Title
उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Unnao accident
Caption

Unnao accident

Date updated
Date published
Home Title

UP में तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम